नर्मदापुरम। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सोमवार को नपा की टीम द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकानदारों से 10 किलो पालिथिन भी जब्त की गई।
सेठानीघाट पर टीम को लीड कर रहे स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के नेतृत्व में एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर सेठानीघाट पर पालिथिन मुक्त नगर को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान नगरपालिका की टीम ने दुकानदार और श्रद्धालुओं को पालिथिन के नुकसान बताए। साथ ही दुकानदारों से 10 किलो पालिथिन जब्त कर उन्हें हिदायत दी गई कि अगर अब दोबारा अमानक पालिथिन पाई जाती है तो जब्ती के साथ जुर्माना भी किया जाएगा।
जनजागरूकता अभियान में स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी, सतीश यादव, प्रशांत अवस्थी, अरविंद बडग़ूजर, रामसिंह, आनंद केवट, रोहित बडग़ूजर, वार्ड के समस्त कर्मचारी आदि उपस्थित थे। नपाध्यक्ष श्रीमती यादव एवं सीएमओ श्रीमती पटले ने नागरिकों, श्रद्धालुओं और दुकानदारों से कहा कि विश्व प्रसिद्ध सेठानीघाट पर पालिथिन पूर्णत: प्रतिबंधित है। पालिथिन से पर्यावरण को नुकसान होता है। अमानक स्तर के पालिथिन का उपयोग करते पाए जाने पर जब्ती और जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। इसलिए सभी अनुरोध है कि नगरहित में पालिथिन का उपयोग बंद कर दें।
वार्ड 17 से पकड़े निराश्रित पशु, जुर्माना भी किया
सडक़ पर आवारा पशुओं को छोडऩे वाले पशु पालकों पर सोमवार को हांका दल द्वारा 2000 रुपए का जुर्माना किया है, साथ ही हिदायत दी गई है कि अब दोबारा मिलते हैं तो जुर्माना भी दोगुना कर दिया जाएगा। हाका दल प्रभारी गगन सोनी ने बताया कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर आवारा पशु पकडऩे का अभियान जारी है। वार्ड 17 से आवारा पशुओं को पकड़ा।