---Advertisement---

रोड पर रेत, गिट्टी व अन्य सामान मिला तो नपा लगाएगी जुर्माना

By
On:
Follow Us
  • – नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक की
  • – पीएम आवास योजना के फोटो खींचने में तेजी लाने के निर्देश, अब वार्ड मुहर्रिर फोटो खिंचवाएंगे
  • – संपत्ति कर, जल कर सहित अन्य करों की वसूली में तेजी लाने के निर्देश
  • – नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा बाजार बैठकी वसूली बंद है, कोई वसूलता है तो मुझसे करें शिकायत

इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Chaure) ने राजस्व विभाग (Revenue Department) की समीक्षा बैठक की। बैठक में सीएमओ रितु मेहरा (CMO Ritu Mehra), राजस्व सभापति अमृता मनीष ठाकुर (Amrita Manish Thakur) सहित राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। बैठक के जरिए नपाध्यक्ष ने राजस्व विभाग के अमले को स्पष्ट संदेश दिया कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संपत्ति कर, जल कर सहित अन्य करों की वसूली में तेजी लाने के निर्देश के साथ ही वार्ड मुहर्रिरों को निर्देश दिए कि वह अपने अपने वार्ड क्षेत्र में सड़कों पर पड़ी रेत, गिट्टी, मलबा व अन्य सामान को जब्त कराएं या जुर्माना कराएं, उन्हें सड़कें खाली दिखनी चाहिए। जुर्माना राशि 1 हजार रुपये रखी गई है। इसके लिए सभी को नोटिस जारी करने के निर्देश नपा अध्यक्ष श्री चौरे ने दिए हैं।

इसी तरह पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) की प्रथम, द्वितीय व तृतीय किश्त के लिए फोटोग्राफ (Photograph) तेजी से निकलवाने के लिए कहा। वार्ड मोहर्रिर को जिम्मेदारी दी है कि वे अपने अपने क्षेत्र में फोटो निकलवाएं। सभापति अमृता मनीष ठाकुर ने कहा कि राजस्व अमला काफी बड़ा है, उसे अपनी मातृ संस्था के लिए ईमानदारी से काम करना चाहिए। वार्ड प्रभारी के पास है वार्ड की संपूर्ण जवाबदारी सीएमओ रितु मेहरा ने वार्ड प्रभारियों को उनके काम गिनाते हुए कहा कि वार्ड की संपूर्ण जवाबदारी आपके पास है। आप सिर्फ कर वसूली करना मात्र अपनी ड्यूटी न समझें। अब तक जो था ठीक है, लेकिन अबसे वार्ड में कर वसूली से लेकर अतिक्रमण रोकना, स्वच्छता, ड्रेनेज, सभी प्रकार का सर्वे करना, पेंशन सबको मिल रही है या नहीं सुनिश्चित करना, क्षतिग्रस्त भवनों के मालिकों को नोटिस देना, वार्ड की सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) देखना, आवास का सर्वे करना, पट्टे का सर्वे करना भी आपका काम है, मैं किसी तरह के एक्सक्यूज (Excuse) नहीं सुनूंगीं। आप यह नहीं कहेंगे कि मेरा कार्य क्षेत्र नहीं है।

यह भी दिए निर्देश-

  • – पेंशनधारकों की केवायसी कराएं, किसी भी व्यक्ति की पेंशन बंद हुई तो वार्ड मोहर्रिर पर कार्रवाई होगी।
  • – बाजार क्षेत्र में कर वसूली करने वाले मोहर्रिर उमेश चौबे को लापरवाही बरतने पर अतिक्रमण दस्ते व हॉका दल में भेजने को कहा।
  • – बाजार बैठकी बंद है, यदि कोई भी वसूली करने आए तो उसका फोटो निकालकर नपाध्यक्ष पंकज चौरे को मोबाइल नंबर 9893240411 पर भेजें।
  • – पीएम आवास योजना के पैसे लेने के बाद जो लोग मकान नहीं बना रहे हैं उन्हें नोटिस जारी होंगे।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!