इटारसी। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण अंतर्गत विभिन्न प्रकार की पेंशन प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को ई केवायसी कराना अनिवार्य है। नगर पालिका द्वारा लगातार मुनादी करायी जा रही है, बावजूद इसके हितग्राही अपेक्षित रुचि नहीं ले रहे हैं, ऐसे में उनकी पेंशन बंद हो सकती है। अब नगर पालिका कर्मचारी नगर में आठ स्थानों पर कैंप लगाकर हितग्राहियों की ई केवायसी करेंगे।
उल्लेखनीय है कि वृद्धावस्था पेंशन, निशक्तजन पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन आदि पेंशनधारियों को ई केवायसी कराना अनिवार्य है। इसके लिए नगर पालिका द्वारा 8 स्थानों पर कैंप लगाये जा रहे हैं जहां पहुंचकर हितग्राही ईकेवायसी करा सकते हैं। आज ओवरब्रिज के नीचे हाई स्कूल के पास, युगांतर छात्रावास नाला मोहल्ला और नीलकंठ दाल मिल के पास कैंप लगाये। 6 सितंबर को देवल मंदिर के पास पुरानी इटारसी, अर्चना साहू आंगनवाड़ी केन्द्र झुग्गी, 8 सितंबर को हनुमान मंदिर के पास, रश्मि यादव आंगनवाड़ी केन्द्र पानी की टंकी के पास, 11 सितंबर को लक्ष्मीनारायण जोधराज शाला में कैंप लगाये जा रहे हैं। सीएमओ श्रीमती रितु मेहरा ने हितग्राहियों से अनुरोध किया है कि वे कैंपों में पहुंचकर ई केवायसी अवश्य करा लें, अन्यथा उनकी पेंशन बंद हो सकती है।