- अपने पशुओं को सडक़ पर आवारा छोड़ सो रहे थे चैन की नींद
नर्मदापुरम। कलेक्टर के निर्देश और मुख्य नगरपालिका अधिकारी के मार्गदर्शन में प्रतिदिन नपा का हाका दल निराश्रित मवेशियों को पकडऩे का कार्य कर रहा है। नगर के पशु पालक अपने मवेशियों को सडक़ों पर छोडक़र चैन की नींद लेते हैं। नपा के हाका दल ने ऐसे ही पशु पालक द्वारा छोडऩे पर एक हजार रुपए का जुर्माना किया। हाका दल ने समझाइश दी कि पशुओं को बेसहारा छोडऩे पर सडक़ पर बैठते हैं और दुर्घटना का कारण बनते हैं।
नगर पालिका हाका दल ने कालिका नगर, आयुक्त कार्यालय के सामने, चक्का रोड, स्वयंवरम गार्डन के सामने से मवेशियों को पकड़ कर बागदेव के जंगल (Bagdev ke Jangal) में छोड़े, साथ ही 1000 रुपए का जुर्माना भी वसूला।
हाका दल प्रभारी गगन सोनी (Gagan Soni) ने बताया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Hemeshwari Patle) के नेतृत्व में शहर के मुख्य चौक चौराहों से प्रतिदिन आवारा पशुओं को पकडऩे की कार्यवाही की जा रही है जिसमें आज 57 मवेशियों को जंगल छोड़ा गया। साथ ही समझाइश देने के बाद अब जुर्माने की कार्रवाई शुरू की जा चुकी है।