वार्ड 15 में नपा का जनसमस्या निवारण शिविर आज

Rohit Nage

Napa's public problem solving camp in Ward 15 today
  • कर जमा करें, ईकेवायसी कराएं, समस्या बताएं

नर्मदापुरम। नगरपालिका समस्याओं का समाधान करने आपके द्वार पहुंच रही है। नगर पालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 15 में हाउसिंग बोर्ड कालोनी हरियाली के पास 05 सितंबर को शिविर लगाया जाएगा। जिसमें नवीन कालोनियों एवं जो भवन करारोपण से छूट गए हैं उन सभी को राजस्व पंजी में दर्ज करने एवं करारोपण करने की कार्यवाही की जाएगी और समस्याएं भी सुनी जाएंगी।

जो नागरिक नगर पालिका का संपत्ति कर देने से छूट गए हैं या जिनका नाम निकाय की राजस्व पंजी में दर्ज नहीं है। वे अपने दस्तावेज शिविर में जमा कर एवं संपत्ति कर की राशि जमा करें।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले वार्ड 15 के नागरिकों से आग्रह किया है कि शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याएं बताएं। कर जमा करें तथा ईकेवायसी भी कराएं। वार्ड में स्ट्रीट लाइट, जलप्रदाय एवं नाली व सडक़ निर्माण की जो भी शिकायत हो उसके आवेदन आप उक्त शिविर में दे सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!