
नारद जयंती महोत्सव 17 मई को मनाया जाएगा
इटारसी। भैया जी चन्ने स्मृति सेवा न्यास इटारसी (Bhaiya ji Channe Smriti Seva Trust Itarsi) के तत्वावधान में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी आघ पत्रकार महर्षि नारद जी (Maharishi Narad ji) की जयंती का आयोजन 17 मई को सुबह 10:30 बजे से श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन (Shri Premshankar Dubey Smriti Patrakar Bhawan) में मनाया जाएगा।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकारों एवं अतिथियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा तत्पश्चात वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है।