नारी जागृति मंच ने किए वस्त्र वितरित
Nari Jagriti Manch

नारी जागृति मंच ने किए वस्त्र वितरित

इटारसी। हर साल की तरह इस साल भी नारी जागृति मंच द्वारा दूरस्थ वनवासी क्षेत्रों में पहुंच कर अभावग्रस्त परिवारों में वस्त्र वितरण का किया। इस वर्ष यह कार्य सावित्री बाई फुले की जयंती पर वनग्राम नया चीचा से प्रारंभ किया गया है। वनग्राम नया चीचा की जागरूक समाज सेविका अर्चना बाई की अध्यक्षता एवं मंच संयोजिका विद्या मिश्रा के मुख्यातिथ्य में सावित्री बाई फुले के तेल चित्र पर पुष्पान्जलि कर वस्त्र वितरण की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर स्थानीय महिलाओं को संबोधित कर कहा कि नारी जागृति मंच की संयोजिका विद्या मिश्रा ने कोरोना काल में शिशु सुरक्षा एवं स्वच्छता पूर्ण जीवन-यापन के लिए सावित्री बाई के स्त्री शिक्षा संबन्धी विचारों पर प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात स्थानीय बच्चों को बिस्कुट चाकलेट के साथ वस्त्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर शिक्षक राजीव वामने, रिंकू सराठे ने कार्यक्रम संयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उल्लेखनीय है कि नारी जाग्रति मंच वस्त्र वितरण का कार्य प्रत्येक रविवार सुचारू रूप से बसन्त पंचमी तक जारी रखेगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: