नारी सम्मान योजना पंजीयन शिविर कल वार्ड 32 सुभाषगंज में

Rohit Nage

Dr RB Agrawal

इटारसी। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी (Madhya Pradesh Congress Committee) के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) की 5 गारंटी में से सबसे प्रमुख नारी सम्मान योजना (Nari Samman Yojana) के पंजीयन फार्म भराये जाने हेतु पंजीयन शिविर कल वार्ड 32 सुभाषगंज में लगाया जायेगा।

जानकारी देते हुये वार्ड अध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल बाबू (Himanshu Agarwal Babu) ने बताया कि 30 जुलाई रविवार को प्रात: 11 बजे दीदी कलेक्शन महावीर भवन के सामने तीसरी लाईन में नारी सम्मान योजना के पंजीयन फार्म भरवाये जायेंगे। इस हेतु लाभ लेने इच्छुक नारी को आधार कार्ड, समग्र आईडी और मोबाइल नंबर लेकर पंजीयन केन्द्र पर आना होगा।

बाबू अग्रवाल ने वार्ड के समस्त मातृशक्ति ने अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ अवश्य लें। अग्रवाल ने स्पष्ट किया है कि इटारसी के किसी भी क्षेत्र में निवासरत् महिला इस शिविर में पंजीयन करा सकती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!