नर्मदा आव्हान सेवा समिति करेगी कवयित्रीओ का सम्मान 

महिला दिवस पर होगा कवयित्री सम्मेलन

होशंगाबाद। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को नर्मदा आव्हान सेवा समिति (narmada aavhaan seva samiti) द्वारा नर्मदा एंव बेटी को बचाने के संकल्प के साथ बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, “बेटी है तो कल है नर्मदा है तो जल है” के परम उद्देश्य को लेकर अखिल भारतीय विराट कवयित्री सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश की विभिन्न अंचलों से चुनिंदा 8 कवयित्रीओ को आमंत्रित किया जा रहा है।
समिति अध्यक्ष निर्मला हंस राय (Committee Chairman Nirmala Hans Rai) ने बताया की उक्त अखिल भारतीय कवयित्री सम्मेलन में अलका सिंह दिल्ली, मोनिका हठिला भुज गुजरात, डाँ.प्रभा शर्मा मुम्बई, डाँ. नमृता श्रीवास्तव भोपाल, वसुंधरा राय नागपुर, पूजा कृष्णा इंदौर, पावनी कुमारी धनवाद, मारिया कायनात बिलासपुर को आंमत्रित किया गया है। इस अवसर सभी कवयित्रीओ को सम्मानित भी किया जाएगा। समिति के सचिव केप्टिन करैया ने बताया कि राष्ट्रहित समाज हित  के पवित्र उद्देश्य को लेकर संस्था कार्यरत है। हम नये साहित्यकार कवियों का उत्साह बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे है। काव्य की प्रतिभाएं जो घर पर दम तोड़ रही है, मंच नही है, अवसर नही है, ऐसे लोगों को निकालकर सामने लाने में प्रयासरत् है। उन्हें अवसर देने, सामर्थवान बनाने के लिये हम  काम कर रहे है। करैया ने बताया की इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों मे उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को समिति व्दारा सम्मानित किया जायेगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!