नर्मदा अपना अस्पताल ने लगाया बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर

Post by: Rohit Nage

Narmada Apna Hospital organizes health camp in collaboration with Bank of India
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। नर्मदा अपना अस्पताल, नर्मदा जीवन दायिनी एवं बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बाइक ऑफ इंडिया शाखा इटारसी में किया गया। इस शिविर में खाता धारक व बैक स्टाफ का नि:शुल्क बीपी, शुगर व परामर्श दिया।

शिविर में लगभग 80 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। इस शिविर में नर्मदा अपना अस्पताल से डॉ, सत्येन्द्र परमार, अनिल गौर, इरशाद खान, अंकिता जोठे, गोविन्द, व बंैक प्रबंधक मीनाक्षी बिजनोरिया, सुमित, प्रदीप तिवारी, अनिल गोमकले उपस्थिति थे। ऐसे स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए बैंक प्रबंधक ने नर्मदा अपना अस्पताल का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!