इटारसी। नर्मदा अपना अस्पताल, नर्मदा जीवन दायिनी एवं बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बाइक ऑफ इंडिया शाखा इटारसी में किया गया। इस शिविर में खाता धारक व बैक स्टाफ का नि:शुल्क बीपी, शुगर व परामर्श दिया।
शिविर में लगभग 80 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। इस शिविर में नर्मदा अपना अस्पताल से डॉ, सत्येन्द्र परमार, अनिल गौर, इरशाद खान, अंकिता जोठे, गोविन्द, व बंैक प्रबंधक मीनाक्षी बिजनोरिया, सुमित, प्रदीप तिवारी, अनिल गोमकले उपस्थिति थे। ऐसे स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए बैंक प्रबंधक ने नर्मदा अपना अस्पताल का आभार व्यक्त किया।