
नर्मदा शिक्षा समिति प्रबंधक ने अस्पताल को दिये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
इटारसी। नर्मदांचल की शिक्षा व्यवस्था में अहम भूमिका निभाने वाली होशंगाबाद की नर्मदा एजुकेशन सोसायटी (NES) ने हर बार की तरह अपनी सामाजिक सहभागिता आज भी निभाई है।
नर्मदा शिक्षा समिति द्वारा 3 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर (Oxygen concentrator)जिला अस्पताल प्रबंधन को सौंपे गए। शहर के लोगों ने नर्मदा शिक्षा समिति के प्रबंधक अरुण शर्मा (Arun )और उनकी पूरी टीम का आत्मीय अभिनन्दन किया है, इस उम्मीद संग कि यह प्रयास संकट के इस दौर में संजीवनी साबित होगा।
TAGS Redesign