नर्मदापुरम। मां नर्मदा जयंती महोत्सव 16 फरवरी को पूर्ण श्रद्धा एवं भक्तिभाव से मनाया जाएगा। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार सेठानीघाट पर नर्मदा जयंती महोत्सव मनाने आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। आयोजन समिति ने बताया है कि नर्मदा जयंती महोत्सव की औपचारिक शुरुआत सेठानीघाट पर 15 फरवरी को प्रात: 9.15 बजे मंगलाचरण से होगी। प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रेगाली, मेंहदी, चित्रकला प्रतियोगिताएं तिलक भवन एवं सेठानीघाट पर आयोजित होंगी। इन प्रतियोगिताओं में कॉलेज, शालेय छात्र एवं छात्राओं द्वारा सहभागिता निभाई जाएगी। सायं 7 बजे मां नर्मदा जी की महाआरती की जाएगी। रात्रि 8 बजे से सेठानीघाट पर ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
मां नर्मदा जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन 16 फरवरी को होगा। प्रात: 9.30 बजे मां नर्मदा जन्मोत्सव, दोपहर 3 बजे से मोरछली चौक से कलश यात्रा निकाली जाएगी। सांय 5 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक जलमंच से मुख्य कार्यक्रम होगा तथा रात्रि 8.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। कलेक्टर सोनिया मीना ने बताया है कि नर्मदा जयंती महोत्सव पर्व 15 एवं 16 फरवरी को मनाया जाएगा जिसमें मुख्य कायक्रम 16 फरवरी को सेठानी घाट पर होगा। कलेक्टर ने नर्मदा जयंती महोत्सव पर्व के दौरान सेठानीघाट सहित नर्मदा नदी के अन्य घाटो पर कानून व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को दायित्व सौप कर निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों की कानून व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं के लिए अपने स्तर से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। नर्मदा जयंती में कानून व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने जिन अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं वे दायित्वों के निवर्हन के लिए उत्तरदायी होंगे।
कार्यक्रम संबंधी समस्त तैयारियों की विस्तृत समीक्षा मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय स्थित सभाकक्ष में मां नर्मदा जयंती महोत्सव 2024 की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सोजान सिंह रावत, एडीएम देवेंद्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कलेक्टर सुश्री मीना ने महोत्सव के संबंध में सेठानी घाट एवं पूरे नगर में की जा रही तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की जिसमें जल मंच, मुख्य अतिथि के आगमन, बोट की उपलब्धता, बिजली आपूर्ति संबंधी व्यवस्थाए, कंट्रोल रूम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुरक्षा व्यवस्था आदि के संबंध में तैयारियां सुनिश्चित करने निर्देश दिए।
सीएमओ नर्मदापुरम नवनीत पांडे को जल मंच निर्माण एवं घाटों की आकर्षक सजावट, सफाई, सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर समस्त तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। कमांडेंट होमगार्ड श्री जैन को सर्किट हाउस से कार्यक्रम स्थल सेठानी घाट तक मुख्य अतिथि के लिए मां नर्मदा में बोट एवं रूट चिन्हांकित करने संबंधी व्यवस्थाओं को किए जाने के लिए निर्देशित किया है। बताया गया कि इस दौरान मां नर्मदा में डोंगी आदि से सवारी प्रतिबंधित रहेगी। संबंधित अधिकारी/कर्मचारी इस संबंध में विशेष ध्यान दें। लोक निर्माण विभाग तथा जल संसाधन विभाग को मुख्य कार्यक्रम के लिए मां नर्मदा पर बनाए जाने वाले जल मंच की क्षमता तथा फिटनेस जांच कर प्रमाणित करने निर्देशित किया है। लोक निर्माण विभाग को हेलीपैड, मुख्य चौक-चौराहों, घाट पहुंच मार्ग, सेठानी घाट एवं अन्य घाटों पर पर्याप्त बैरिकेडिंग करने के लिए निर्देश दिए।
यह निर्देश भी दिए कि श्रद्धालुओं के लिए उचित पार्किंग व्यवस्था कर पार्किंग स्थलों को चिन्हांकित करें जिससे नगर में आवागमन सुचारू रहे एवं किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था न फैले। बिजली व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर सुश्री मीना ने संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं एमपीईबी को निर्देशित किया है कि कार्यक्रम स्थल पर बिजली के तारों का उचित प्रबंधन सुनिश्चित करें एवं एक कर्मचारी कंट्रोल रूम पर भी तैनात करें। सीएमएचओ नर्मदापुरम को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य संबंधी समुचित व्यवस्था तैयार रखें एवं एंबुलेंस आदि की व्यवस्था भी व्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित करें।