नर्मदा जयंती दो दिन और रामजी बाबा मेला 9 दिन का रहेगा
Maa Narmada Jayanti Festival

नर्मदा जयंती दो दिन और रामजी बाबा मेला 9 दिन का रहेगा

होशंगाबाद। मां नर्मदा जयंती महोत्सव (Maa Narmada Jayanti Festival) का आयोजन दो दिन मनेगा। संत शिरोमणि श्री रामजी बाबा (Sant Shiromani Shri Ramji Baba) का मेला 9 दिन का रहेगा। यह निर्णय शनिवार को सर्किट हाउस में सक्षम समिति की बैठक में लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के खनिज साधन व जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर विधायक होशंगाबाद डॉ सीतासरन शर्मा (Dr Sitasaran Sharma), सिवनीमालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा(Seonimalwa MLA Prem Shankar Verma), पूर्व निगम अध्यक्ष राजेंद्र सिंह (Former Corporation President Rajendra Singh), माया नारोलिया (Maya Narolia), कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh), पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरण सिंह ( SP Dr. Gurkaran Singh), जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariam), अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया (Additional Collector Aditya Richaria), मठ मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ गोपाल प्रसाद खड्डर (Dr. Gopal Prasad Khaddar), माधव दास अग्रवाल (Madhav Das Agarwal), पूर्व विधायक हरिशंकर जायसवाल (former MLA Harishankar Jaiswal) सहित जिले के अनेक नागरिक व शहरवासी मौजूद थे। बैठक में यह तय हुआ कि नर्मदा जयंती 7 एवं 8 फरवरी को मनाई जाएगी और श्रीरामजी बाबा मेला का आयोजन 13 फरवरी से 22 फरवरी तक तक किया जाएगा।

सभी व्यवस्थाएं पूर्ववत सुनिश्चित की जाएं
प्रभारी मंत्री सिंह ने कहा कि नर्मदा जयंती और रामजी बाबा मेला के आयोजन पूर्व से होते आ रहे हैं। सभी व्यवस्थाएं ठीक रहती हैं। कोरोना के कारण दो वर्ष से मेला के आयोजन नहीं हो सके थे। पूरी व्यवस्थाएं अच्छे से की जाएं सभी विभाग अपनी पूर्ववत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। दोनों ही आयोजन में अभी समय है लेकिन जिस प्रकार से विदेशों में कोरोना का असर बढ़ रहा है उसे ध्यान में रखते हुए कोरोना गाइड लाइन का पालन प्रभावी ढंग से किया जाए।

जलमंच का होगा निर्माण
विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि नर्मदा जयंती समारोह के लिए नर्मदा जयंती मनाने के लिए जलमंच का निर्माण किया जाएगा। इसमें सबसे प्रमुख भूमिका नगर पालिका की रहती है। इसके अलावा लोकनिर्माण विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग के द्वारा भी व्यवस्था की जाती है। इसके नोडल अधिकारी एडीएम आदित्य रिछारिया रहेंगे।

श्री रामजी बाबा मेला
रामजीबाबा मेला के आयोजन के संबंध में यह तय हुआ कि मेला 9 दिन का रहेगा। यहां पर अस्थाई पुलिस चौकी के साथ विभाग की प्रदर्शनी भी लगेगी। बैठक में मेला की अवधि कम नहीं की जाए और बढ़ाई जाने के संबंध में चर्चा हुई।

20 दिन बाद करेंगे समीक्षा
विधायक डॉ शर्मा व अन्य लोगों ने कहा कि दोनों ही आयोजन में अभी समय है। इसलिए इस संबंध में 20 दिन बाद तैयारियों को लेकर तथा आगामी आयोजन के संबंध में समीक्षा बैठक और की जाएगी। जिला पंचायत सीईओ मनोज सरिआम ने कहा कि प्रशासन के द्वारा पूर्ववत व्ययवस्थाएं रहेंगी जिससे कि दोनों कही कार्यक्रम गरिमामय रूप से हो सकें।
बैठक में एसडीएम फरहीन खान (SDM Farheen Khan), तहसीलदार एवं प्रभारी सीएमओ शैलेन्द्र बड़ोनिया (Tehsildar and in-charge CMO Shailendra Badonia), नगर पालिका के कार्यपालन यंत्री एससी शुक्ला, प्रशंत जैन, शंभू सोनिकया, विनोद दुबे, डॉ एलएल दुबे, सहित शहर के अन्य अनेक गणमान्य नागरिक प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि शामिल रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!