इटारसी। नर्मदांंचल क्षेत्रवासियों के जनकल्याण हेतु संस्कार मंडपम गार्डन रेलवे गेट के पास ग्राम सोनासांवरी में श्री नर्मदा महापुराण कथा समारोह (Shree Narmada Mahapuran Katha Ceremony) का आयोजन 2 जनवरी दिन रविवार से प्रारंभ हो रहा है।
पटेल परिवार सोनासांवरी द्वारा नर्मदा महापुराण के रूप में यह धार्मिक कथा समारोह सार्वजनिक स्वरूप में होगा जिसमें क्षेत्र के पुराण मनीषी आचार्य मधुसूदन महाराज प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक संस्कार मंडपम में पतित पावनी मां नर्मदा की पावन कथा ज्ञान गंगा के रूप में प्रवाहित करेंगे।
8 जनवरी तक चलने वाले इस कथा समारोह के प्रथम दिवस में 2 जनवरी को सुबह 10 बजे से नर्मदा जी की भव्य कलश यात्रा हनुमान मंदिर सोना सावरी से निकाली जाएगी। कार्यक्रम संयोजक दीनदयाल पटेल अधिवक्ता अनिरुद्ध पटेल एवं पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी बृज किशोर पटेल ने समस्त धर्म अनुरागियों से कथा समारोह में शामिल होने का निवेदन किया है।