नर्मदांचल कान्यकुब्ज समाज का होगा गठन

नर्मदांचल कान्यकुब्ज समाज का होगा गठन

इटारसी। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज (Narmadanchal Kanyakubj society) की एक बैठक एक्सप्रेस इलेवन में हुई जहां समाज के वरिष्ठ जन, महिला एवं युवा सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। बैठक में सामाजिक संगठन के विस्तार और समाज से जुड़े विषयों पर विचार विमर्श किया गया.सामाजिक संगठन को मजबूत करने और उसका विस्तार करने नर्मदा अंचल कान्यकुब्ज समाज बनाने का निर्णय लिया। संगठन में नर्मदा संभाग के तीनों जिलों होशंगाबाद, हरदा एवं बैतूल सहित नर्मदा तट स्थित शहरों को शामिल कर समाज को संगठित करने का लक्ष्य रखा गया है। शीघ्र ही एक वृहद सम्मेलन इटारसी में किया जाएगा।
बैठक में समाज के युवाओं को आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सक्षम बनाने उन्हें भरपूर मदद का आश्वासन कान्यकुब्ज परिवार के वरिष्ठ सदस्यों ने दिया। आगामी रणनीति और योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा के लिए कान्यकुब्ज परिवार की बैठक 26 सितंबर 2021 रविवार को पुनः एक्सप्रेस इलेवन में होगी, जिसमें कान्यकुब्ज परिवार के सभी सदस्यों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन किया गया है।

Kanyakubja brahmin1
बैठक में समाज के वरिष्ठ सदस्य अनिरुद्ध् शुक्ला, विष्णु पांडे, शिवाकांत गुडडन् पांडे, सुधांशु मिश्र, अजय शुक्ला, अजय मिश्रा, कुलभूषण मिश्रा, किशोर अवस्थी, आलोक शुक्ला, दर्शन तिवारी, आलोक तिवारी, अभय मिश्रा, प्रवीण शुक्ला, अंशुल मिश्रा, अभिषेक तिवारी, हेमंत दीक्षित, निकले शुक्ला, जतिन शुक्ला, अनूप तिवारी, मनोहर तिवारी, वरिष्ठ महिला सदस्य कामिनी शुक्ला, अर्चना तिवारी, रश्मि दुबे, आस्था शुक्ला, कल्पना तिवारी, सुनीता पांडे, श्वेता पांडे, रितु तिवारी, रागिनी शुक्ला, अंजू मिश्रा, ज्योति मिश्रा, अनुराधा शर्मा, शिखा पांडे, प्रीति तिवारी, रेखा मिश्रा, अनिता तिवारी विशेष रूप से उपस्थित थीं।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!