नगरीय क्षेत्र में विधायक निधि से होंगे 32 लाख के काम

नगरीय क्षेत्र में विधायक निधि से होंगे 32 लाख के काम

-भाजपा ने विकास वार्ता में दी जानकारी
सोहागपुर (राजेश शुक्ला)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार का 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा की ओर से विकास वार्ता का आयोजन किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता निखिलेश चतुर्वेदी ( Nikhilesh Chaturvedi), जयप्रकाश माहेश्वरी (Jayaprakash Maheshwari), आकाश पटेल (Akash Patel), मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र पटेल(Raghavendra Patel), मंडल अध्यक्ष बाबई मनीष चतुर्वेदी (Manish Chaturvedi) एवं डॉ संजीव शुक्ला (Dr. Sanjeev Shukla)ने पत्रकारों के समक्ष कहा भाजपा सरकार ने 1 वर्ष में कई विकास कार्यों को अंजाम दिया है। नगरीय क्षेत्र में विधायक निधि से नगर परिषद द्वारा 32 लाख के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। इसके अलावा सोहागपुर कामठी मढ़ई रोड 17 किलोमीटर लागत 19.76 करोड़, हीरापुर रोड 17 किलोमीटर लागत 14.05 करोड़, एसएच 22 से मढ़ई तक 18 किमी सड़क लागत 38 करोड़ के साथ ही विभिन्न पुलिया एवं भवन निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग के द्वारा भी लाखों के कार्य किए जा रहे हैं।

बंद योजनाओं को किया चालू

प्रेस वार्ता में भाजपा नेताओं ने कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी के दौरान लगातार इलाज एवं कोरोना से संबंधित कई सुधार किए हैं। इसके अलावा जिन योजनाओं को कांग्रेस की कमलनाथ (Kamal Nath)सरकार ने बंद कर दिया था। उन योजनाओं को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुन: प्रारंभ कर दिया है। जिसमें संबल योजना, तीर्थ दर्शन योजना एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना शामिल है। मुख्यमंत्री ने किसान सम्मान निधि में केंद्र के 6 हजार रुपए की राशि के साथ प्रदेश से चार हजार रुपये दिए हैं।
सोहागपुर विधायक की निधि से 4 कार्यों के लिए 37 लाख 27 हजार 713 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर द्वारा जारी की गई है। उक्त राशि में ग्राम पंचायत अजनेरी में भैरों सिंह कुशवाहा के मकान के मसाने सार्वजनिक चबूतरा मनरेगा सहयोजना से निर्माण के लिए 1 लाख 18 हजार रूपए जारी किये गये हैं। सोहागपुर नगर के सिद्ध महाराज के पास सीमेंट कांक्रीट सीसी रोड पेविंग कार्य एवं सार्वजनिक कक्ष निर्माण के लिए 10 लाख रूपए एवं ग्राम पंचायत बिछुआ के ग्राम धारगांव में नाले की पुलिया निर्माण हेतु 2 लाख 50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!