देह व्यापार (Prostitution) के लिए नागपुर ले जाई जा रही 8 लड़कियों को छुड़ाया

देह व्यापार (Prostitution) के लिए नागपुर ले जाई जा रही 8 लड़कियों को छुड़ाया

एक महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

बैतूल। पुलिस ने मानव तस्करी (human trafficking) के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए देह व्यापार के लिए नागपुर ले जाई जा रही 8 लड़कियों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाकर एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी लड़कियों को बैतूल के बालाजीपुरम मंदिर (Balajipuram Temple, Betul) घुमाने के बहाने ला रहे थे। आरोपियों ने लड़कियों को रास्ते में 5-5 हज़ार रुपये का लालच देकर नागपुर ले जाने का प्रयास किया था। सभी लड़कियां और आरोपी छिंदवाड़ा जिले के निवासी हैं। मुखबिर की सूचना पर बैतूल एसपी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए तीन थानों की पुलिस से नाकेबंदी कराके एक सफेद बुलेरो गाड़ी को दुनावा टोल नाके के करीब रुकवाया और लड़कियों को छुड़वाकर तीनों आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया। छिंदवाड़ा जिले से भी लड़कियों और आरोपियों की जानकारी ली जा रही। एसपी सीमाला प्रसाद ने मीडिया के समक्ष मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एसडीओपी मुलताई के निर्देशन में 29 दिसम्बर 2020 को थाना प्रभारी मुलताई सुरेश सोलंकी, थाना प्रभारी आमला सुनील लाटा, थाना प्रभारी बोरदेही प्रवीण कुमरे के मार्गदर्शन में मुखबिर से सूचना मिली कि छिन्दवाड़ा से मुलताई मार्ग पर कुछ व्यक्ति एक सफेद बोलेरो में 8 लडकियों को बालाजीपुर घुमाने का कहकर उन्हें मुलताई के रास्ते नागपुर देह व्यापार के उद्देश्य से ले जा रहे हैं। सूचना पर एसडीओपी मुलताई नम्रता सोंधिया (SDOP Multai Namrata Sondhiya) के निर्देशन में तत्काल टीम गठित कर टोल बेरियर दुनावा पर पुलिस टीम चैकिंग लगायी गयी जिसमें चैकिंग के दौरान टोल बेरियर पर एमपी 04 बीसी 3624 नंबर की बुलेरो को घेराबंदी कर रोका। लडकियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि प्रियंका वर्मा, नीलेश उर्फ लल्ला एवं धारासिंह ने बालाजीपुरम घुमाने का बोलकर हमें नागपुर गलत काम करने ले लिए जबरदस्ती ले जा रहे है औरइसके बदले 5-5 हजार रुपए देने का कह रहे थे। हमने मना किया तो जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पुलिस ने आरोपी प्रियंका वर्मा उर्फ रश्मि पिता राजकुमार वर्मा उम्र 30 साल निवासी रेल्वे स्टेशन के पीछे पातालेश्वर छिन्दवाड़ा, नीलेश उर्फ लल्ला पिता लालचंद डेहरिया उम्र 26 साल निवासी कोसमी परासिया जिला छिन्दवाडा, धारा सिंह पिता टीकाराम चौहान उम्र 28 साल निवासी कुकडा किरार थाना मौखेड जिला छिन्दवाड़ा को अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार किया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!