उत्कृष्ट खिलाड़ियों को खेलवृत्ति हेतु 31 मई तक आवेदन आमंत्रित

उत्कृष्ट खिलाड़ियों को खेलवृत्ति हेतु 31 मई तक आवेदन आमंत्रित

बैतूल। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी मनु धुर्वे (Youth Welfare Officer Manu Dhurve) ने बताया कि विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 में उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को खेलवृत्ति प्रदान किया जाना है। ऐसे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पदक विजेता खिलाड़ी (National level medal winning player) जिनकी आयु 01 अप्रैल 2021 को 19 वर्ष से अधिक न हो, मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो, ऐसे खिलाडिय़ों को एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बेडमिंटन, फैंसिंग, हैण्डबॉल, व्हॉलीबॉल, जिम्नास्टिक, कुश्ती, आर्चरी, बॉक्सिंग, टेनिस, फुटबॉल, टेबल टेनिस, हॉकी, साइक्लिंग, खो-खो, कबड्डी, घुड़सवारी, केनोइंग/क्यायिंग, रोइंग, याटिंग, ट्रेयथलॉन, वेट लिफ्टिंग, जूडो, ताईक्वांडो, तैराकी, शूटिंग, वुशू, कराते, क्रिकेट, मलखम्भ, थ्रो बॉल, बेसबॉल, सॉफ्टबॉल, शूटिंग बॉल, बिलियर्ड/स्नूकर/पूल, शतरंज, पावर लिफ्टिंग, रस्सा-कस्सी, स्कवैश, अट्या-पाट्या, नेटबॉल, शरीर सौष्ठव, स्केटिंग खेलों में खेलवृत्ति दी जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट किया है कि खेल अकादमी/प्रशिक्षण केन्द्र/खेल छात्रावास में निवासरत खिलाडिय़ों को खेलवृत्ति की पात्रता नहीं होगी, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) या अन्य किसी स्त्रोत से खेलवृत्ति प्राप्त कर रहे खिलाड़ी को खेलवृत्ति की पात्रता नहीं होगी। खेलवृत्ति हेतु आवेदन पत्र जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय, मुख्य डाकघर के सामने, पुलिस लाइन बैतूल से कार्यालयीन दिवसों में प्राप्त कर अंतिम तिथि 31 मई 2021 तक जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ आवश्यक सत्यापित दस्तावेज जैसे- जन्म प्रमाण पत्र/जन्म तिथि वाली अंकसूची, खेल विधा से संबंधित प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की प्रति, स्वयं के बैंक खाते की जानकारी हेतु पासबुक की छायाप्रति संलग्न करें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!