26 छात्राएं प्रगति स्कॉलरशिप के लिए चयनित

26 छात्राएं प्रगति स्कॉलरशिप के लिए चयनित

प्रगति सक्षम योजना में बैतूल पॉलिटेक्निक प्रदेश में अव्वल

बैतूल। शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय (Government Polytechnic College) बैतूल की प्रथम वर्ष में प्रवेशित 26 छात्राओं का चयन अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई-दिल्ली द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रगति स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत हुआ है। इस योजना के तहत छात्राओं को तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रतिवर्ष अधिकतम 50 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। प्रदेश से योजनान्तर्गत कुल 439 छात्राओं का चयन हुआ, जिसमें से बैतूल के शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की 26 छात्राएं है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अरुण सिंह भदौरिया (Principal Dr. Arun Singh Bhadauria) ने मैरिट के आधार पर चयनित इन समस्त छात्राओं को बधाई देते हुए महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास एवं छात्रों तथा शिक्षकों के समर्पण को इस सफलता का श्रेय दिया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!