सीएमएचओ ने डेंटल अटेंडेंट वर्मा को किया निलंबित

सीएमएचओ ने डेंटल अटेंडेंट वर्मा को किया निलंबित

बीमार को बॉटल एवं इंजेक्शन घर में लगवाने को कहा था

सोहागपुर (राजेश शुक्ला)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होशंगाबाद ने शनिवार को सोहागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी दे रहे डेंटल अटेंडेंट आशीष वर्मा (Dental attendant Ashish Verma) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि नगर के राजकुमार मौर्य ने अपने इलाज के लिए डॉक्टर संदीप किरकिटा से दवाइयां लिखवाई थी। इसे लेकर राजकुमार मौर्य अस्पताल में इंजेक्शन एवं वाटल लगवाने के लिए पहुंचा था। उस समय डेंटल अटेंडेंट आशीष वर्मा ड्यूटी पर था। जिसने डॉक्टर के बगैर परामर्श के राजकुमार को घर चले जाने को कह दिया। जिसके बाद डेंटल अटेंडेंट की शिकायत राजकुमार के परिजनों ने की थी। शिकायत के संबंध में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर द्वारा प्रतिवेदन सीएमएचओ को दिया गया था। जिसके चलते सीएमएचओ ने डेंटल अटेंडेंट को लापरवाही एवं कदाचरण के आरोप में निलंबित कर दिया है।

 

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!