हथनापुर गौशाला मामले में संचालक सुरजीत गौर गिरफ्तार

हथनापुर गौशाला मामले में संचालक सुरजीत गौर गिरफ्तार

सिवनी मालवा। तहसील स्थित हथनापुर (Hathnapur) गौशाला में गौवंशों की मृत्यु होने तथा उनकी देखभाल कार्य में लापरवाही पर पशुपालन विभाग होशंगाबाद ने गौशाला संचालक सुरजीत गौर (Surjeet Gour) के विरूद्ध थाना सिवनी मालवा में एफआईआर (F.I.R) दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने फरार आरोपी सुरजीत गौर को उस वक्त गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, जब वह अपने घर आया था। मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हथनापुर गौशाला में 10 गौवंश की मौत की सूचना के बाद उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ जितेंद्र कुल्हारे (Dr. Jitendra Kulharey) और तहसीलदार प्रमेश जैन (Pramesh Jain) ने गौशाला पहुंचकर निरीक्षण किया है। गौशाला संचालक सुजीत गौर के विरुद्ध शिवपुर थाने में एफआईआर दर्ज पशु क्ररता अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कराया और गौशाला संचालक का रजिस्ट्रेशन रद्द कराने की कार्रवाई की है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!