मरीजों को हर संभव उपचार मिले: विधायक

मरीजों को हर संभव उपचार मिले: विधायक

जिला सीईओ ने जाने कोरोना मरीजों के हाल

अस्पताल में उपलब्ध है 20 ऑक्सीजन बेड

सोहागपुर (राजेश शुक्ला)। कोरोना को लेकर शासन और प्रशासन लगातार सक्रिय दिखाई दे रहा है। बुधवार को जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariyam) ने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया एवं मरीजों के हाल जाने। इस दौरान विधायक विजयपाल सिंह मौजूद थे। विधायक ने बीएमओ डॉक्टर रेखा सिंह गौर (BMO Doctor Rekha Singh Gaur) एवं डॉक्टर संदीप केरकेटा (Doctor sandeep kerketa) की मौजूदगी में स्पष्ट कहा कि अस्पताल आने वाले मरीजों को हर संभव उपचार मिले ।अगर कोविड से संबंधित कोई मरीज बाहर के किसी अस्पताल से परामर्श लेकर आता है तो उस परामर्श के आधार पर इंजेक्शन आदि की सुविधा भी अस्पताल में मुहैया कराई जाए। यह कठिन समय है। इसमें सबको इच्छाशक्ति से काम करना होगा। इस दौरान एसडीएम वंदना जाट (Sdm vandana jat), तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम (Tehsildar Pushpendra Nigam), बीएमओ रेखा सिंह गौर (BMO Rekha Singh Gaur), सीईओ श्रीराम सोनी (CEO Shriram Soni), नायब तहसीलदार आर के झरवड़े (Naib Tehsildar RK Jhulwad), डॉक्टर संदीप केरकिटा (Doctor sandeep kerkita), टीआई विक्रम रजक (TI Vikram Rajak), उपयंत्री आर जी चौबे (Deputy Engineer RG Chaubey), आर आई राजेश दुबे (RI Rajesh Dubey) सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

अस्पताल में उपलब्ध है 20 ऑक्सीजन बेड
उधर जिला सीईओ सरेयाम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल में पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध है। और वर्तमान स्थिति में 20 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था है इसलिए चिंता ना करें अधिक से अधिक मरीजों को यही रखकर उनका उपचार किया जाए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!