दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की 2 दिन बाद पहली डेथ एनिवर्सरी

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की 2 दिन बाद पहली डेथ एनिवर्सरी

MUMBAI: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की 2 दिन बाद पहली डेथ एनिवर्सरी है। सुशांत ने पिछले साल 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। एक्टर के निधन के बाद से अब तक उनके फैंस, फैमिली, फ्रेंड्स और सिलेब्रिटीज आए दिन उन्हें याद करते रहे हैं। अब हाल ही में सुशांत की फिल्म ‘एम. एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में उनके को-स्टार रहे जितिन गुलाटी ने उन्हें याद किया है। जितिन ने उनकी पहली डेथ एनिवर्सरी से पहले एक इंटरव्यू में सुशांत के साथ जुड़ी कई यादें और बातें शेयर की हैं।

अपनी जड़ों को न भूलने की क्षमता सुशांत को सबसे अलग बनाती है
जितिन गुलाटी ने आगे कहा, “सुशांत की अपनी जड़ों को न भूलने की क्षमता उन्हें सबसे अलग बनाती है। उनकी विनम्रता और अपने होमटाउन के साथ उनका जुड़ाव कभी नहीं छूटा। वे इतने लंबे समय तक अपने होमटाउन से दूर रहे और उन्होंने इतनी सफलता देखी थी। लेकिन इसके बावजूद भी वे अपने घर रांची से उतना ही जुड़ाव महसूस करते थे, जितना लगाव उन्हें पहले था। हमने उनके होमटाउन और कई जगहों पर फिल्म की शूटिंग की थी। बड़े शहर का जीवन उसे अपनी जड़ों से संबंधित होने की भावना को हिला नहीं सका। मुझे लगता है कि उनके इतना सफल होने का यही एक कारण था।”

लाइफ, फेम, कॉस्मोलॉजी, साइंस, क्रिकेट, पॉलिटिक्स के बारे में बातें किया करते थे
एक्टर ने कहा कि सुशांत के साथ बातचीत कभी भी फिल्म बिजनेस के बारे में नहीं होती थीं। उन्होंने कहा, “हम लाइफ, फेम, कॉस्मोलॉजी, साइंस, क्रिकेट, पॉलिटिक्स के बारे में बातें किया करते थे। चूंकि, हम उनके होमटाउन स्टेट में शूटिंग कर रहे थे, वे स्थानीय व्यंजनों से अच्छी तरह वाकिफ थे.. हम कभी-कभी जाकर उन्हें आजमाते थे। यह हम सभी के लिए विशेष समय था।”

हर सीन को सही करने के सुशांत के समर्पण को याद करते हुए जितिन ने कहा, “एकेडमिक बैकग्राउंड से आने के कारण वे स्क्रिप्ट और कैरेक्टर्स को अपनी स्टडी की तरह ही ट्रीट करते थे। मुझे लगता है कि उनके सभी कैरेक्टर्स के साथ ऐसा ही था। वे हमेशा बहुत तैयार रहते थे और सीन्स में बहुत सहज रहते थे। इसमें कोई शक नहीं कि वे अपनी कला में बहुत माहिर थे।”

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!