हरदा में 16 अप्रैल से 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉक डाउन

हरदा में 16 अप्रैल से 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉक डाउन

कल शाम 6:00 बजे से 26 अप्रैल सुबह 06 बजे तक लॉक डाउन रहेगा पूरा जिला।

हरदा/भोपाल। हरदा क्राइसिस ग्रुप (Harda Crisis Group) की मीटिंग में कल शाम यानि 16 अप्रैल शाम 6:00 बजे से 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक पूरे जिले को लॉक डाउन करने का निर्णय लिया है, इस दौरान अति आवश्यक वस्तुओं की दुकानें जैसे किराना, सब्जी, मिल्क पार्लर एवं कृषि से संबंधित खाद बीज एवं कीटनाशकों कृषि यंत्रों की दुकानें दोपहर 12:00 बजे तक खोली जा सकेंगी, कृषि मंत्री पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) ने बताया कि संक्रमण के बढ़ते मामलों एवं कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाना अतिआवश्यक है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान मंत्री श्री पटेल ने पुलिस प्रशासन को अकारण और बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगो पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही पटेल ने हरदा जिले के लोगो से कोविड 19 की रोकथाम के लिए नियमो के पालन और प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील भी की है

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!