वैक्सीनेशन को लेकर विधायक ने ली क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक

वैक्सीनेशन को लेकर विधायक ने ली क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक

– 15 पंचायत 57 गांव में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन
– कई गांवों में प्रतिशत 50 से कम

सोहागपुर, राजेश शुक्ला। विधायक विजय पाल सिंह की अध्यक्षता में कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक जनपद पंचायत सभा कक्ष में संपन्न हुई। जिसमें विधायक ने मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 100% वैक्सीनेशन कराने के दिशा निर्देश प्रदान किए।
बैठक में एसडीएम भारती मेरावी तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम बीएमओ डॉक्टर रेखा सिंह गौर एसडीओपी आशुतोष पटेल थाना प्रभारी विक्रम रजक सीएमओ नरेंद्र रघुवंशी आकाश रघुवंशी मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र पटेल ललित पटेल विजय छाबड़िया जप अध्यक्ष मंजू जगदीश अहिरवार गोपाल माहेश्वरी सहित अन्य भाजपाई एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

15 पंचायत 57 गांव में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन
नोडल अधिकारी सीईओ श्रीराम सोनी के मुताबिक 15 ग्राम पंचायतों के लगभग 57 ग्रामों में लगभग 100% वैक्सीनेशन का कार्य हो चुका है। कहीं-कहीं दहाई की संख्या में वैक्सीनेशन के लिए हितग्राही शेष है। जिन्हें नाम एवं मोबाइल नंबर सहित सूचीबद्ध करने के दिशा निर्देश जीआरएस एवं सचिव को दिए गए हैं। आगामी एक-दो दिवस में शेष हितग्राहियों की सूची आ जाएगी। जिन्हें विशेष शिविरों के माध्यम से वैक्सीन लगाने का कार्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा करवाया जाएगा। ग्राम गुरमखेड़ी एवं केवलारी में 99% अजब गांव में 98% ग्राम अकोला एवं नकटुआ में 96% तालाखेड़ी में 95% वैक्सीनेशन हो चुका है। सीईओ द्वारा निकाली गई सूची के आंकड़ों पर गौर करें तो ठीकरी मगरिया रेनी पानी उरदौन पाठई रेवा बनखेड़ी एवं नया गांव में 50% से कम वैक्सीन लगाने का कार्य हुआ है। ग्राम उरदौन में केवल 14 प्रतिशत लोगों को ही वेकशीन लगी है।
मतदाता सूची के आधार पर जुटाए जा रहे हैं आंकड़े
उधर बीएमओ डॉ रेखा सिंह गौर ने बताया नगरीय क्षेत्र में आशा एवं आंगनवाड़ कार्यकर्ताओं के माध्यम से वैक्सीनेशन के आंकड़े सर्वे के आधार पर जुटाए जा रहे हैं हमारा प्रयास है हर जगह शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो जाए। बीएमओ ने बताया नए कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में सचिव एवं सहायक सचिव तथा नगरी क्षेत्र में नगरपालिका कर्मचारियों के द्वारा सर्वे किया जाएगा और छूटे हुए लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। सीटू ने बताया ग्रामीण क्षेत्रों में सचिवों को मतदाता सूची उपलब्ध करा दी गई है तथा वोटर लिस्ट के आधार पर वैक्सीन लगने से शेष बचे रह गए लोगों के नाम तथा मोबाइल नंबर जुटाए जा रहे हैं उसके बाद गांव में कैंप लगाकर लक्षित लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!