संघ और राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि

संघ और राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि

हरदा। सहायक संचालक(Assistant Director), पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग(OBC and minority welfare department) की जानकारी के अनुसार विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग द्वारा अखिल भारतीय और राज्य प्रशासनिक सेवाओं में चरण वार सफलता पर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके लिए आवेदन करना अनिवार्य है। जिसके तहत मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में विभिन्न स्तरों में प्रांरभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर एवं साक्षात्कार में सफल होने परद्ध सफलता प्राप्त करने पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। उन्होने बताया कि विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति के ऐसे उम्मीदवार जो इस योजना का लाभ लेना चाहते है। वे 29 अगस्त 2020 तक सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण प्रथम.तल कलेक्ट्रेट परिसर हरदा में सम्पर्क कर योजना का लाभ ले सकते है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!