सूर्यवंशी एक साल से रिलीज के इंतजार में

सूर्यवंशी एक साल से रिलीज के इंतजार में

MUMBAI: रोहित शेट्टी (Rohit Shetti) ने पिछले साल 24 मार्च को ही ‘सिंबा’ और ‘सिंघम’ (Singham) की चटनी डालकर बम्बईया भेल जैसी ‘सूर्यवंशी’ का स्टॉल लगाने की तैयारी कर ली थी, लेकिन रिलीज डेट के कुछ ही दिन पहले कोरोना के कारण सारे देश में थिएटर बंद हो गए। ठीक, एक साल बाद इस बार भी जब फिल्म की रिलीज डेट तय की गई तो कोरोना की दूसरी लहर ने खेल बिगाड़ दिया। अब अनलॉक के बाद सूर्यवंशी ही पहली बड़ी थिएटर रिलीज हो सकती है, लेकिन दूसरी बार प्रमोशन पर बड़ा खर्च होगा, क्योंकि मेकर्स 2020 में ही इसके प्रमोशन का अधिकांश बजट खर्च कर चुके थे। इसलिए, इस फिल्म में जो मुनाफा सोचा गया था, उसमें घाटा हो सकता है।

प्रमोशन का बजट खर्च हो चुका
फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं कि फिल्म का ओरिजिनल बजट 135 करोड़ था। क्योंकि, फिल्म की रिलीज डेट करीब आ चुकी थी इसलिए तकरीबन 25 करोड़ रुपए का प्रमोशन बजट खर्च कर दिया गया था। अब फिर से फिल्म का बज़ क्रिएट करने के लिए प्रमोशन पर 25-30 करोड़ वापस खर्च करने पडे़गे। रोहित शेट्टी, करण जौहर, अक्षय कुमार और रिलायंस जैसे प्रोड्यूसर्स के लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन फिल्म की लागत इतनी बढ़ जाएगी। लागत पर जो मुनाफा (रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट) सोचा गया था, वह अब नहीं मिलेगा।

15 अगस्त की रिलीज की अटकलें, रोहित के वापस आने के बाद फैसला
फिल्म की थीम देशभक्ति, आतंकवाद जैसे सब्जेक्ट पर है इसलिए 15 अगस्त की रिलीज डेट फिल्म के लिए तय की गई है, ऐसी अटकलें हैं। हालांकि, फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं कि रोहित शेट्टी अभी ‘खतरों के खिलाड़ी’ शो के लिए विदेश में हैं। उनके वापस आने के बाद ही रिलीज डेट तय होगी।

दिमाग घर पर छोड़ सकें, इसलिए सिर्फ थिएटर रिलीज
मनमोहन देसाई की फिल्मों को देखने के लिए घर पर ही दिमाग छोड़ जाना पड़ता था। वो ही हाल रोहित शेट्टी की फिल्मों का है। रोहित को शायद पता है कि अगर उनकी फिल्म ओटीटी पर आ गई तो लोगों के लिए दिमाग कहां छोड़ा जाए, यह दिक्कत हो जाएगी। शायद इसलिए, वे एक साल से भी ज्यादा समय से ‘सूर्यवंशी’ की थिएटर रिलीज पर ही अड़े हुए हैं।

थिएटर के लिए ऑक्सीजन बनेगी
एक्टर राजेंद्र गुप्ता ‘सूर्यवंशी’ में एक ऐसे रिटायर्ड पुलिस अफसर की भूमिका में हैं, जिनका बेटा एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड का हिस्सा है। राजेन्द्र स्क्वॉड की कई तरह से मदद करते हैं। यह फिल्म मल्टीप्लेक्स और थिएटर के लिए ऑक्सीजन बनेगी ।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!