खेत से पानी लेने पर विवाद के बाद सिवनी मालवा में तिहरा हत्याकांड

खेत से पानी लेने पर विवाद के बाद सिवनी मालवा में तिहरा हत्याकांड

पहले बांधकर रॉड और लाठी से पीटा, फिर ट्रैक्टर से कुचल दिया

सिवनी मालवा। तहसील के ग्राम आयपा में भूमि विवाद के चलते एक व्यक्ति ने एक बच्चे सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर हत्या कर दी। आरोपी (Aaropi) ने घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्राली सहित पुलिस थाने जाकर सिरेंडर कर दिया। इसके बाद पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची। मामले में तीन अन्य लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार घटना शनिवार को सुबह करीब 11:30 से दोपहर 2 बजे के बीच की है। ग्राम आयपा में दो पक्षों में खेत से पानी लेने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के बाद आरोपी अनवर पिता राम सिंह यदुवंशी, शेरसिंह पिता राम सिंह यदुवंशी, जुगल पिता रामसिंह यदुवंशी, भूरा पिता रामसिंह यदुवंशी, भप्पा पिता शेरसिंह यदुवंशी, रामसिंह पिता लोटन सिंह यदुवंशी, कलाबाई पति जुगल यदुवंशी, भूरीबाई पति शेर सिंह यदुवंशी, मटूबाई पति रामसिंह और सचिव यदुवंशी ने एक राय होकर राजेन्द्र यदुवंशी पिता बालाराम यदुवंशी, कुंवर सिंह उर्फ छोटू पिता बालाराम यदुवंशी, आयुष पिता राजेन्द्र यदुवंशी, बालाराम पिता बिहारीलाल 60 वर्ष निवासी आयपा को रस्सी से बांधकर लाठी एवं लोहे की राड से पीटा और फिर ट्रैक्टर से कुचल दिया। घटना में राजेन्द्र यदुवंशी, कुंवर सिंह एवं आयुष की मौत हो गयी। बालाराम का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनी मालवा में चल रहा है। सूचना मिलने पर एसपी संतोष सिंह गौर (SP Santosh Singh Gaur), एसडीओपी सौम्या अग्रवाल (SDOP Soumya Agrawal) एवं पुलिस स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!