उन्नति पोर्टल रोजगार प्रदान करने वाला नया प्लेटफार्म

उन्नति पोर्टल रोजगार प्रदान करने वाला नया प्लेटफार्म

हरदा। नीति आयोग भारत सरकार द्वारा इच्‍छुक बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने की दृष्टि से “उन्‍नति पोर्टल” प्रारम्भ किया जा रहा है। उन्‍नति पोर्टल (Unnati Portal) के माध्‍यम से रोजगार चाहने वाले समस्‍त व्‍यक्तियों एवं रोजगार उपलब्‍ध कराने वाले समस्‍त श्रेणियों को रोजगार प्रदाता एवं नियोजन प्रदाता दोनों आपस में सम्‍पर्क एवं समन्‍वय स्‍थापित किया जाकर कुशलता एवं दक्षता के आधार पर रोजगार अथवा नियोजन प्राप्‍त कर सकेंगे एवं नियोजन द्वारा नियोजित किया जा सकेगा। उन्नति पोर्टल की लिंक (https://unnati.gov.in) रोजगार सेतु पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है।
’उन्नति पोर्टल’ का उद्देश्य ब्लू एवं ग्रे कालर वर्कर के लिये स्किल सेट प्रशिक्षण योग्यता एंव अन्य संबंधित जानकारियाँ जिससे की उनकी नियोजित होने की संभावना में वृद्धि हो तथा वे नियोजित हो सकें, के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराना, रोजगार इच्छुक एवं रोजगार प्रदान कराने वालों को एक मंच पर लाना, आर्टीफीशियल इंटीजेन्स आधारित तकनीक के माध्यम से यथोचित नियोजन का विकल्प उपलब्ध कराना, इच्छुक व्यक्तियों का प्रोफाईल रिज्यूम अत्यंत ही सरल तरीके से तैयार किया जाना तथा विभिन्न प्रशिक्षण स्वरोजगार एवं रोजगार संबंधित जानकारियां एक ही मंच पर उपलब्ध कराना है।
कलेक्‍टर संजय गुप्‍ता (Collector Sanjay Gupta) ने समस्‍त विभागों को निर्देशित किया है कि शासन द्वारा अपेक्षित निर्देशों के पालन में आगामी दिवसों में उन्‍नति पोर्टल का आवश्‍यक रूप से प्रचार-प्रसार की कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए पालन प्रति‍वेदन श्रम पदाधिकारी कार्यालय, कलेक्‍ट्रेट परिसर, प्रथम तल, कक्ष क्रमांक 35 हरदा में अनिवार्य रूप से प्रस्‍तुत करें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!