Makeup tips: गर्मी के मौसम में मेकअप को फ्रेश बनाए रखने के लिए करें हल्का मेकअप

Makeup tips: गर्मी के मौसम में मेकअप को फ्रेश बनाए रखने के लिए करें हल्का मेकअप

Tips: चिलचिलाती धूप और गर्मी में किसी खास अवसर के लिए फेस मेकअप करना है, तो ऐसे में यह ध्यान रखना जरूरी है कि आपका मेकअप लंबे समय तक फ्रेश बना रहे। इसके लिए ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स (Makeup products) चुनने होंगे जो समर प्रूफ और वॉटर प्रूफ हों। मेकअप करने का तरीका ठंड में अलग होता है तो गर्मी में भी अलग होगा। ये टिप्स समर मेकअप में मदद देंगे।

1. मॉइस्चराइज़र से करें शुरुआत
चेहरे पर ऑइल फ्री मॉइस्चराइजर लगाएं। इसके साथ ऑइल फ्री फाउंडेशन भी होना चाहिए।

2. सनस्क्रीन और यूवी प्रोटेक्शन
स्किन को हाइड्रेटेड रखने के अलावा धूप से बचाना भी जरूरी है। मेकअप के नीचे सनस्क्रीन जरूर होना चाहिए। कुशन फाउंडेशन के साथ अपनी मनपसंद सनस्क्रीन को मिक्स कर सकते हैं।

3. मेकअप प्राइमर
मॉइस्चराइजर के बाद और मेकअप से पहले प्राइमर जरूर लगाएं। गर्मी के मौसम में प्राइमर लगाना ही चाहिए। ये मेकअप को अपनी जगह पर बनाए रखता है। ये हेवी भी नहीं लगता।

4. ब्रॉन्ज़र ग्लो
ब्रॉन्जर लगाने से आंखें चमकती हैं, दांत ज्यादा सफेद दिखते हैं, स्किन पर थोड़ी वॉर्म्थ दिखती है तो खूबसूरती बढ़ जाती है। फोरहेड, चीकबोन्स, चिन, नाक पर ब्रॉन्ज़र लगाना चाहिए। पाउडर ब्रॉन्जर आसानी से लगता है।

5. हल्का मेकअप करें
मेकअप को क्रीजिंग और केकिंग से बचाना है तो ”लेस इज़ मोर” फॉर्मूला अपनाएं। जहां जरूरी हो वहीं टिंटेड मॉइस्चराइजर और कंसीलर लगाएं।

6. समर में शिमर नहीं
गर्मी में क्रीम फाउंडेशन या ल्यूमिनस प्रोडक्ट्स से बचें। ह्यूमिडिटी से स्किन एक्सट्रा शाइनी और स्वेटी हो जाती है।मॉइस्चराइजर के बाद और मेकअप से पहले प्राइमर जरूर लगाएं। गर्मी के मौसम में प्राइमर लगाना ही चाहिए। ये मेकअप को अपनी जगह पर बनाए रखता है। ये हेवी भी नहीं लगता।

7. शियर शेड्स का इस्तेमाल करें
गर्मी में डार्क, रिच, डीप शेड्स लगाने से बचना चाहिए। सॉफ्ट, लाइट शियर लिप और आई शेड्स लगाएं।

8. पाउडर ब्लश लगाने से बचें
गर्मी में पाउडर ब्लश लगाएंगे तो स्किन केकी लग सकती है। इसके बजाय जेल ब्लश या चीक स्टेन लगा सकते हैं। ऊपर से क्रीम ब्लश भी लगा सकते हैं।

9. ब्राइट कलर्स लगाएं
गर्मी में स्किन पर वाइब्रेंट शेड्स का उपयोग करना चाहिए। ये चेहरे को चमक देने के साथ ही स्किन को यूथफुल ग्लो भी देते हैं।

10. लिपस्टिक नहीं लिप स्टेन लगाएं
गर्मी में हेवी लिपस्टिक्स लगाने की बजाय शियर लिप स्टेन लगा सकते हैं। पिंक और पीच स्टेन ट्राय कर सकते हैं। बोल्ड लुक के लिए टैंजरीन और ग्रेप कलर्स भी ट्राय कर सकते हैं।

11. सेटिंग स्प्रे से मेकअप लॉक करें
पूरा मेकअप करने के बाद अपने फाइनल मेकअप लुक को सील करने के लिए आप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका मेकअप कई घंटों तक बिल्कुल नया और फ्रेश बना रहेगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!