शालेय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में नर्मदापुरम ब्लॉक विजेता

शालेय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में नर्मदापुरम ब्लॉक विजेता

इटारसी। शालेय खेल प्रतियोगिताओं (School Sports Competitions) के अंतर्गत जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता (District Level Badminton Competition) 14 वर्ष एवं 17 वर्ष बालक बालिका स्थानीय स्पोर्ट काम्प्लेक्स न्यास कॉलोनी (Sports Complex Nyas Colony) में आयोजित हुई जिसके संयोजक प्राचार्य कुसुम मालपानी हायर सेकेंडरी स्कूल इटारसी (Kusum Malpani Higher Secondary School Itarsi) रहा।

इस अवसर पर सभी खिलाडिय़ों से स्पोर्ट्स  काम्प्लेक्स के संयोजक जगदीश मालवीय (Jagdish Malviya), जीनियस प्लानेट स्कूल (Genius Planet School) के संचालक जाफऱ सिद्दीकी (Jaffr Siddiqui), कुसुम मालपानी स्कूल के आनंद तिवारी (Anand Tiwari) ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। बैडमिंटन में बालिका वर्ग 14 वर्ष में विजेता नर्मदापुरम (Narmadapuram) विकास खंड तथा उपविजेता पिपरिया (Pipariya) विकास खंड रहे।

14 वर्ष बालक वर्ग में नर्मदापुरम विजेता तथा पिपरिया विकास खंड उपविजेता रही। 17 वर्ष बालिका वर्ग में विजेता नर्मदापुरम विकास खंड एवं उपविजेता पिपरिया विकास खंड रहा। इसी 17 वर्ष बालक वर्ग में विजेता नर्मदापुरम विकास खंड एवं उपविजेता पिपरिया विकास खंड रहे। उक्त प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में खेल शिक्षक अर्पण दुबे, उमेश बरैया, पंकज कोरी, अरविंद सिंह ठाकुर, सुमित का योगदान रहा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: