नर्मदापुरम जिले में हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

नर्मदापुरम जिले में हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

नर्मदापुरम। जिले में 76 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Narmadapuram Collector Neeraj Kumar Singh) ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के संदेश का वाचन किया।

कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री जी के संदेश वाचन के पश्चात गुब्बारे हवा में मुक्त विचरण के लिए छोड़े। तत्पश्चात परेड दलो द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया गया। परेड दल का नेतृत्व परेड कमांडर उप पुलिस अधीक्षक एजेके रोहित राठौर (Rohit Rathore) द्वारा किया गया। परेड उप कमांडर सूबेदार ईशान रिछारिया (Ishaan Richaria) रहे।
narbadapuram 15 aug 3
मार्च पास्ट में शामिल जिला पुलिस बल नर्मदापुरम को परेड प्रदर्शन में प्रथम, विशेष सशस्त्र बल 17 वी वाहिनी, ई कंपनी भिंड को द्वितीय एवं होमगार्ड होशंगाबाद को तृतीय स्थान निर्णायक समिति द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में पाण्डिनी विद्यापीठ के द्वारा मध्‍यप्रदेश गान की मनमोहक प्रस्‍तुति दी गई।
मुख्य समारोह में विधायक नर्मदापुरम डॉ.सीतासरन शर्मा, विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधा बाई पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं नर्मदापुरम संभाग पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती दीपिका सूरी, उप पुलिस महानिरीक्षक जगत सिंह राजपूत, फील्ड डायरेक्टर एसटीआर एल कृष्ण मूर्ति, वनमंडलाधिकारी वासनिक, सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम, अपर कलेक्‍टर मनोज सिंह ठाकुर सहित गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन व्याखता शिक्षा विभाग राजेश जैसवाल, छाया रबुधा, आरती शर्मा ने किया।

बारिश में भी चरम पर उत्साह

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में तेज बारिश के बावजूद भी सभी  परेड दलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने आए बच्चों का उत्साह चरम पर रहा।

शहीद की माता जी को किया सम्मानित

narbadapuram 15 aug 4

कारगिल युद्ध में शहीद हुए नर्मदांचल के वीर सपूत ब्रह्मलीन विजय शंकर दुबे (Vijay Shankar Dubey) की माता जी को कलेक्टर श्री सिंह द्वारा समारोह में  नमन करते हुए सम्मानित किया गया। इस दौरान मौजूद पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह (Superintendent of Police Dr Gurkaran Singh) सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रुस्तम जी अवार्ड से नवाजा

मध्य प्रदेश शासन के रुस्तम जी अवार्ड की विशेष श्रेणी के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए थाना प्रभारी माखननगर हेमंत श्रीवास्तव को .32 की रिवॉल्वर एवं थाना प्रभारी पिपरिया को 12 बोर की गन प्रदान की गई।

उत्कृष्ट कार्य करने वालों का किया गया सम्मान

narbadapuram 15 aug 2

स्वतंत्रता दिवस समारोह में उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिये अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मानित किया गया। जिनमें प्रमुख रूप से निर्वाचन के दौरान सौपें गये कार्यों के लिये संयुक्त कलेक्टर श्रीमति मोहिनी शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पिपरिया नितिन टाले, तहसीलदार नर्मदापुरम शैलेन्द्रे बड़ोनिया, तहसीलदार पि‍परिया राजेश बोरासी, पुष्पेंद्र निगम तहसीलदार सिवनी मालवा, तहसीलदार बनखेड़ी नीरज कुमार तखरिया, जिला लोक अभियोजक राजेन्द्र खांडेकर, शासकीय अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिपरिया शिवेंदु जोशी, उप पुलिस अधिक्षक संतोष मिश्रा, उप पुलिस अधिक्षक रोहित राठोर, थाना प्रभारी पिपरिया उमेश तिवारी, संतोष सिह चौहान, लक्षमण सिंह अमोलिया, अजब सिंह, शेलेन्द्र, लोकेश जाट, थाना प्रभारी सिवनी मालवा जितेन्द्र सिंह यादव, थाना सोहागपुर के विक्रम रजक, थाना पचमढ़ी के रुपलाल उईके, थाना देहात नर्मदापुरम के संजय चौकसे, थाना इटारसी के रामस्नेही चौहान, बनखेड़ी के देवीलाल पाटीदार, सहित चुनाव सेल में स्थानीय निर्वाचन के उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रवीण कुमरे, देवेंद्र वर्मा, रवीश बोहरे, गगन सिसोदिया, रवि कुशवाह, नीलेश  मीना, अजय बामने, देवेश पवार, प्रतिमा पटेल को सम्मानित किया गया है।

इसी तरह से साइबर सैल के सुरेश फरकले, संदीप, अभिषेक को सम्मानित किया गया है। थाना शिवपुर के संदीप पवार, नरेन्द्र  लिल्लोरे, मोनिका सिंह, थाना पिपरिया के राजेन्द्र कुशवाह ,प्रकाश  सिंह राजपूत, अजय सिं‍ह, अजमेर  सिंह, चन्द्रन प्रकाश साहू, अफसर खान, रक्षित केंद्र नर्मदापुरम के विनय अडलक, सूरज जमरा, ईशान रिछारिया, तृप्ति श्रीवास्तव, जिला पुलिस कार्यलय के सहायक उप निरीक्षक आलोक पांडे, विजय नंदनवार, मनोज सोनटके, इमानियल मसीह,  वीरेन्द्रा शुक्ला, उप निरीक्षक कामता प्रसाद गौर, चेतन नरवरे, प्रशांत राजपूत, थाना रामपुर गुर्रा की महिला  आरक्षक त्रिवेणी रघुवंशी, प्रतीक साहू, अलका बरकड़े, कामिनी , थाना इटारसी के सुधीर सिंह चौहान, बंटी चौहान, थाना सोहागपुर के सुनील चौहान। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री कुबेर सिंह मिर्धा, जनपद पंचायत केसला से सुश्री वंदना कैथल मुख्य कार्यपालन अधिकारी,जिला पंचायत से आशीष शर्मा जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनआरएलएम, शैलेश उईके जिला परियोजना अधिकारी वाटरशेड, अभिषेक तिवारी परियोजना अधिकारी मनरेगा, चंद्रशेखर शर्मा लेखापाल, जनपद पंचायत केसला के सहायक यंत्री  राहुल उईके , रोहित यादव उपयंत्री, सौरभ महतो उपयंत्री।

डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड नर्मदापुरम (District Commandant Home Guard Narmadapuram) की अमृता दीक्षित प्लाटून कमांडर, शिवराज चौधरी प्लाटून कमांडर। जिला कोषालय नर्मदापुरम की सहायक ग्रेड 3 वान्या विश्वास जिला खेल एवं युवा कल्याण की खिलाड़ी दीक्षा परतें , सुमित कुमार, रोहित यादव एवं प्रिया यादव। सीएम हेल्पलाइन भोपाल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नर्मदापुरम दुर्गेश कुमार भुमरकर, सीएमएचओ डॉ कांति बाथम। जिला सूचना अधिकारी मनीष गुणवान, आयुष विभाग के डॉ अक्षय कुमार जेन, संदीप सिंह रघुवंशी, शेर सिंह मालवीय, डॉली धुर्वे,संदीप दुबे, पंकज दुबे, राजेश जायसवाल , जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर, जिला खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला, कोविड वैक्सीनेशन और निर्वाचन में जन जागरूकता के लिए सुश्री सारिका घारू आदि विभिन्न विभागों के अधिकारीयों/ कर्मचारियों को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिये उन्हें सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।

कलेक्टर, एसपी ने बच्चों के साथ किया भोजन

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी शासकीय स्कूलों में बच्चों को विशेष मध्यान भोजन दिया गया। कलेक्टर नर्मदापुरम श्री नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह ने भी शासकीय कृषि उच्चतर माध्यमिक शाला पवारखेड़ा पहुंचकर यहां स्कूली बच्चों के साथ भोजन ग्रहण किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधा बाई पटेल , जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, एसडीएम श्रीमती वंदना जाट, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मोहिनी शर्मा, एसडीओपी शिवेंदु जोशी, पराग सैनी, जिला शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार इंगले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!