इटारसी। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में अंडर-22 क्रिकेट प्रतिस्पर्धा में इटारसी सहित जिले के अन्य खिलाडिय़ों के साथ पक्षपात का आरोप लगाते हुए यहां के वरिष्ठ क्रिकेटर्स ने सलेक्शन पर सवाल उठाये हैं।
एनडीसीए के सलेक्टर राजीव दुबे, वरिष्ठ क्रिकेटर राकेश पांडेय, अमित जायसवाल, गर्ल्स टीम के सलेक्टर्स उत्तम खाड़े ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नर्मदापुर में बिना ट्रॉयल के खिलाडिय़ों का चयन कर लिया गया और जिले के खिलाडिय़ों को जानकारी नहीं मिल सकी है, जबकि बैतूल और हरदा में चयन प्रक्रिया पूरी की गई थी।
इधर नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने कहा कि जिला क्रिकेट संघ के सचिव मनोहर बिल्थरिया ने बाकायदा अक्टूबर माह में चयन प्रक्रिया की सूचना और मीडिया में खबरें प्रकाशित करायी थी, ग्रुप में भी जानकारी दी गई थी। जो लोग आरोप लगा रहे हैं, उनके बच्चे भी इस प्रक्रिया में शामिल हुए और दो बच्चों का चयन भी किया, बावजूद इसके ये लोग अपने किसी व्यक्तिगत एजेंडा के तहत इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।