इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी में आज 31 जनवरी 2025 को संभाग स्तरीय पुरुष पिट्टू खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डॉ राकेश मेहता,जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन भोला, मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे, जिला खेल अधिकारी सुश्री उमा पटेल, पिंटू संगठन के जॉइंट सेक्रेटरी गोपाला मालवीय, खेल एवं युवा कल्याण समन्वयक महेंद्र पचलानिया, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अरविंद शर्मा, डॉ रश्मि तिवारी, डॉ. सुसन मनोहर, खेल अधिकारी संजीव कैथवास द्वारा बलबुद्धि के दाता बजरंगबली के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर खेल का शुभारंभ किया।
प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने स्वागत उद्बोधन में टीम मैनेजर, डॉ अनुराग पाठक, डॉ सतीश कुमार, डॉ मुम्तकीन अहमद, अनूप साहू, कोच राहुल सराठे, डॉ अभिलाषा वशिष्ठ, डॉ दिलीप गर्ग, डॉ. अभिनित, डॉ विनय राठौर, डॉ. दीपेश पुरोहित एवं खिलाडिय़ों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में संभाग से कुल छह जिले नर्मदापुरम, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा और बैतूल शामिल हुए। नर्मदापुरम और राजगढ़ में नर्मदापुरम ने विजय हासिल की। दूसरे मैच में रायसेन ने बैतूल को हराया। पहला सेमीफाइनल विदिशा और नर्मदापुरम के बीच में खेला गया, जिसमें नर्मदापुरम ने आसानी से विदिशा को हराकर फाइनल में स्थान बनाया। दूसरा सेमीफाइनल भोपाल बनाम रायसेन के बीच भोपाल ने रायसेन को हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। फाइनल मुकाबला भोपाल जिला और नर्मदापुरम जिले के बीच में खेला जिसमें नर्मदापुरम ने 137 अंक हासिल कर ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में अश्वनी मालवीय, शरद मंडलोई, कपिल लौवंशी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के चयन समिति के सदस्य डॉ. मुकेश बिष्ट एवं ऑब्जर्वर डॉ तरुण रावत उपस्थित रहे। प्राचार्य राकेश मेहता एवं जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ नीरज जैन ने विजय टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित करते हुए टीम मैनेजर, टीम कोच और इस सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के खेल अधिकारी संजीव कैथवास और उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की।संचालन एवं रनिंग कमेंट्री डॉ. मनीष कुमार चौरे ने एवं तकनीकी सहयोग डॉ. दिनेश कुमार ने किया। दर्शक दीर्घा में खेल का आनंद लेते हुए वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ ओपी शर्मा, डॉ अर्चना शर्मा, श्रीमती मीरा यादव, डॉ दुर्गेश लसगारिया एवं समस्त प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।