नर्मदापुरम जिला एक उभरता हुआ औद्योगिक क्षेत्र है : कलेक्टर

Post by: Rohit Nage

Narmadapuram district is an emerging industrial area: Collector
Bachpan AHPS Itarsi
  • – जिले में उपलब्ध हैं औद्योगिक विकास के लिए समुचित संसाधन
  • – जिले में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की जानकारी के लिए बैठक

नर्मदापुरम। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार नर्मदापुरम में जिले में 7 दिसंबर को होने वाले 6 वे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के संबंध में जानकारी देने एवं कॉन्क्लेव में स्थानीय उद्योगपतियों एवं अन्य उद्यमियों की सभागिता की भूमिका के संबंध में कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

कलेक्टर सोनिया मीना ने उपस्थित उद्योगपतियों, नवीन उद्यमियों तथा उद्योग संघ प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में उद्योग इकाइयों की स्थापना के लिए सर्वाधिक संभावनाएं है। उन्होंने कहा की उद्योगों से समाज एवं क्षेत्र की आर्थिक स्थिति तो बेहतर होती ही है साथ ही हमारे क्षेत्र की पहचान राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी बनती है। कलेक्टर ने कहा कि जैसा कि हम सब जानते हैं कि जिले में कृषि प्रसंस्करण उद्योगों की बहुल्यता है।

इसीलिए यह कॉन्क्लेव इस क्षेत्र के साथ ही अन्य नवीन उद्योगों की स्थापना, देश विदेश के उद्योगपतियों के लिए जिले में निवेश, युवा उद्यमियों को अवसर प्रदान करने के लिए मंच उपलब्ध कराएगा। कॉन्क्लेव में मुख्य रूप से फूड प्रोसेसिंग यूनिट, पर्यटन, जलीय गतिविधियों, लॉजिस्टिक, खनिज, वनोपज, एक जिला एक उत्पाद पर विशेष फोकस रहेगा। कलेक्टर सुश्री मीना ने बताया की जिले में इन सभी क्षेत्रों में औद्योगिक विस्तार की सबसे अधिक संभावनाएं हैं। जिले में लॉजिस्टिक के लिए भी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है।

कॉन्क्लेव के दौरान विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया जाएगा। कलेक्टर ने जिले के समस्त उद्योगपतियों से अपील की है की कॉन्क्लेव में सभी अपनी सहभागिता दें तथा जिले में होने वाले इतने बड़े आयोजन को सफल बनाएं। बैठक में एमपीआईडीसी के रीजनल डायरेक्टर द्वारा कॉन्क्लेव में होने वाली गतिविधियों के संबंध में उद्योगपतियों एवं उद्योग संघ के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर को संभागीय आईटीआई नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा।

एंट्री पास के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने सभी उद्योगपतियों, उनके प्रतिनिधि, युवा उद्यमियों से अपील की है कि सोमवार से पोर्टल प्रारंभ होगा जिसमें सभी उद्योगपति, उद्योग संघ आदि रजिस्ट्रेशन करे। रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही पास जारी किए जाएंगे।

बैठक में उद्योग संघ इटारसी के अध्यक्ष मोहन खंडेलवाल, उद्योग संघ सिवनीमालवा के अध्यक्ष महेश गोयल, अवध नारायण चौहान नर्मदापुरम, बनखेडी से अमित महेश्वरी, पिपरिया से विवेक महेश्वरी, नर्मदापुरम से गौरव सेठ, इटारसी से विजय राठी, कीरतपुर से रमन बंसल, इटारसी से नकुल अग्रवाल, एमपीआईडीसी नर्मदापुरम के रीजनल डायरेक्टर एनके वर्मा, प्रबंधक एमपीआईडीसी राकेश तिवारी, कार्यपालन यंत्री एमपीआईडीसी एसके जैन, महाप्रबंधक उद्योग विभाग कैलाश माल, सहायक संचालक उद्योग विभाग गुंजन जैन सहित जिले के उद्योग संघ के प्रतिनिधि एवं विभिन्न उद्योगपति आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!