– टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सब नेशनल सर्टिफिकेट
नर्मदापुरम। भारत सरकार द्वारा सन् 2025 तक देश को क्षय रोग मुक्त भारत बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके अंतर्गत नर्मदापुरम जिले में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय सहित प्रत्येक विकासखंडों में क्षय रोग उन्मूलन के लिए बेहतर कार्य किए हैं।
राष्ट्रीय स्तर की टीम ने जिले में विगत माह सब नेशनल सर्टिफिकेट का कार्य किया गया। आज 25 अप्रैल मंगलवार को भोपाल में राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) द्वारा क्षय रोग सब नेशनल सर्टिफिकेट में नर्मदापुरम जिले के सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार एवं जिला स्वास्थ्य टीम को राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक प्रदान किया गया।
जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जिला क्षय अधिकारी डॉ प्रियंका दुबे, डीपीसी, पीएमडीटी कोऑर्डिनेटर, समस्त मेडिकल ऑफिसर, ड्रग एसोशियेशन, लेब टेक्नेशियन, एसटीएस, एसटीएलएस, टीवीएचवी व एनटीईपी स्टाफ, निजी नर्सिंग होम, पैरामेडिकल एवं प्रत्येक मैदानी स्वास्थय कार्यकर्ता द्वारा क्षय रोग उन्मूलन की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाई गई हैं ।