नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में सीनियर वर्ग अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता कल प्रात: 9:30 बजे से आरंभ होगी। नर्मदापुरम डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन,नर्मदापुरम के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक मैच दो दिवसीय होंगे। पहला मैच नर्मदापुरम जिला एवं हरदा जिला के मध्य प्रारंभ होगा। मैच में अंपायर नितेश राजपूत और फजल खान होंगे।
नर्मदा पुरम जिले की टीम घोषित
राहुल चंद्रोल (कप्तान), यश दुबे, दिव्यांश पोपली, प्रवीण यादव, पीयूष साहू, चिरंजीव वालिया, अनुराग मालवीय, पार्थ जैन, अयान एस, कार्तिक राजोरिया, हर्षवर्धन पटेल, गौरव दसोरे, पापार्नु राव, अर्जुन रिछारिया और देवांश यदुवंशी।