---Advertisement---

संभागीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता में नर्मदापुरम जिला विजेता

By
On:
Follow Us

इटारसी। संभागीय शालेय स्तरीय बालक 14 वर्षीय प्रतियोगिता का आयोजन संयोजक जीनियस प्लानेट स्कूल (Genius Planet School) ने किया जिसमें बैतूल (Betul), हरदा (Harda) एवं नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिलों की टीम ने भाग लिया। पहला मैच बैतूल एवं हरदा के मध्य खेला गया जिसमें बैतूल ने हरदा को 9 विकेट से पराजित किया। फाइनल मुकाबला नर्मदापुरम एवं बैतूल के मध्य खेला गया जिसमें बैतूल ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय लिया।

नर्मदापुरम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 122 रन बनाए। सर्वाधिक 64 रन आरिफ कुरैशी (Arif Qureshi) ने बनाएं जिन्हें मैन आफ द मैच दिया। जवाब में बैतूल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 59 रन बनाए। फाइनल मुकाबला 63 रन से जीता। दोनों ही मैच के अम्पायर सोनू रैकवार (Sonu Raikwar) एवं कुलदीप रघुवंशी (Kuldeep Raghuvanshi) रहे। यहां से चयनकर्ताओं के द्वारा राज्य स्तर के लिए नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) की टीम बनाई जाएगी जो कटनी (Katni) में 25 नवंबर को आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।

विजेता टीम नर्मदापुरम एवं उपविजेता बैतूल को पत्रकार कल्याण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सोपास के प्रदेश मीडिया प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार शिव भारद्वाज (Shiv Bhardwaj), संयोजक जीनियस प्लानेट स्कूल के डायरेक्टर जाफऱ सिद्दीकी (Jafar Siddiqui), जिला हॉकी संघ के कोषाध्यक्ष सर्वजीत सिंह सैनी (Sarvjit Singh Saini), जीनियस प्लानेट स्कूल के प्राचार्य विशाल शुक्ला (Vishal Shukla), अर्पण दुबे (Arpan Dubey), संजय यदुवंशी (Sanjay Yaduvanshi), गोल्डी यादव ( Goldie Yadav) ने ट्रॉफी प्रदान की। मैच में वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी राकेश पांडेय द्वारा कॉमेंट्री की गयी। प्रतियोगिता को सफल बनाने में कृष्णा साहू, स्टेन, वेदांशी यादव, यश, देवांश पोपली, शांतनु का सराहनीय योगदान रहा।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!