नर्मदापुरम। संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित सीनियर वर्ग का फाइनल मुकाबला नर्मदापुरम और बैतूल के बीच खेला गया। मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि नर्मदापुरम संभाग सीनियर वर्ग इंटर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में नर्मदापुरम ने बैतूल पर शानदार जीत दर्ज की।
पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैतूल की पारी महज 105 रनों पर सिमट गईं थी। बैतूल की ओर से आलोक गोस्वामी ने 35 रनों का योगदान दिया। नर्मदापुरम की और से गौरव दशोरे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट हासिल किए। जवाब में नर्मदापुरम बल्लेबाजी करते हुए यश दुबे 50 और राहुल चंद्रोल 95 रन की मदद से 266रन 7 विकेट पर बनाकर मैच जीत लिया।
फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए गौरव दशोरे एवं राहुल चंद्रोल को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और नर्मदापुरम जिला के अध्यक्ष राजेश चौरे सहित सिलेक्शन कमेटी के संजय नाफडे, मनोहर बिलथरिया ने पुरस्कार वितरण किया। मैच में अंपायर की भूमिका हरीश हनोतिया, उत्तम रघुवंशी ने निभाई।
स्कोर कार्ड
बैतूल 105 रन ऑल आउट
- आलोक गोस्वामी 35 रन
नर्मदापुरम बोलिंग
- गौरव दशोरे 6 विकेट
- अभिनव काजले 3 विकेट
- अनुराग मालवीय 1 विकेट
नर्मदापुरम बल्लेबाजी 266 रन 7 विकेट
- यश दुबे 50 रन
- राहुल चंद्रोल 95
बैतूल बोलिंग
- आयुष मानकर 5 विकेट
- यशवीर 1 विकेट
- पार्थिव 1 विकेट