---Advertisement---

नर्मदापुरम संभाग परमानंद भाई पटेल ट्रॉफी अंडर 22 की चैम्पियन

By
On:
Follow Us

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (Madhya Pradesh Cricket Association) द्वारा आयोजित अंतर संभागीय स्तर अंडर 22 परमानंद भाई पटेल ट्रॉफी (Parmanand Bhai Patel Trophy) नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) ने जबलपुर (Jabalpur) को उसी के मैदान में हरा कर इतिहास रचा।

मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ((Anurag Mishra)) ने बताया कि नर्मदापुरम संभाग और जबलपुर संभाग के बीच खेले फाइनल मैच में जबलपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। जबलपुर संभाग ने पहली पारी में 345 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जबलपुर की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए अंचित ठाकुर ने 94 यश चांपुर्य ने 84, वरुण तिवारी ने 51 रनों का योगदान दिया। नर्मदापुरम संभाग की तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रशांत कासदे ने 5, हर्षित परसाई, पुलकित गिरी ने 2-2 आर्यन ने 1 विकेट लिया।

नर्मदापुरम संभाग की टीम पहली पारी में 274 पर ऑलआउट हो गई। जिसमें शानदार बल्लेबाजी करते सागर यादव ने 73, अखिल यादव ने 69, अथर्व महाजन ने 61 रन बनाये। जबलपुर की ओर से आदित्य मिश्रा, अमित राजपूत ने 3-3 मंगेश यादव, मयंकेश सिंह को 2-2 विकेट की सफलता मिली। जबलपुर संभाग ने पहली पारी में 71 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त ली। वहीं दूसरी पारी में जबलपुर संभाग की टीम को मात्र 69 रनों पर नर्मदापुरम संभाग के गेंदबाजों ने ऑल आउट कर दिया। कोई भी बल्लेबाज नर्मदापुरम के पुलकित गिरी और प्रशांत कासदे का सामना नहीं कर पाया। नर्मदापुरम की ओर शानदार गेंदबाजी करते हुए पुलकित गिरी ने 5 विकेट, प्रशांत कासदे ने 4, अथर्व ने 1 विकेट लिया।

नर्मदापुरम संभाग को दूसरी पारी में 139 रनों का लक्ष्य मिला। नर्मदापुरम संभाग ने इस लक्ष्य को बहुत आसानी ने प्राप्त कर लिया। नर्मदापुरम की ओर से अथर्व महाजन ने नाबाद 61, अखिल यादव 39 आर्यन देशमुख ने नाबाद 31 रन बनाये। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच शानदार 9 विकेट लेकर प्रशांत कासदे बने। टीम के कोच अतुल प्रताप सिंह, ट्रैनर सुनील शर्मा एवं मैनेजर सुनील कलोसिया थे। इस ऐतिहासिक जीत पर नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ के सभी पदाधिकारियों एवं खिलाडिय़ों ने खुशी जाहिर कर बधाई दी है।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity
error: Content is protected !!