नर्मदापुरम। संभाग की महिला क्रिकेट टीम की घोषणा हो गयी है। टीम काफी संतुलित है और इसमें संभाग की बेस्ट खिलाडिय़ों का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।
टीम इस प्रकार हैं
कल्याणी जाधव (कप्तान), यामिनी बिल्लौर, अनन्या दुबे (उप कप्तान), वैष्णवी सिंह, पल्लवी यादव, माही ठाकुर, शिवानी संतोरे, अचला दुबे, अनामिका रघुवंशी, अलीशा यादव, अजीता यादव, मीनल बरडे, वैदेही राजपूत, ऋषिता परिहार, सिद्दी दुबे, प्रतिष्ठा सेन, अंजलि पाटीदार, वर्षा पटेल (कोच), कृतिका चार्वे (मैनेजर) ।
ग्वालियर में किया जीत से आगाज
नर्मदापुरम क्रिकेट संघ के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि ग्वालियर में जबलपुर को 76 रन से जबलपुर को हराकर नर्मदापुरम ने जीत से आगाज किया।
ग्वालियर में शुरू हुई सीनियर गल्र्स जेएस आनंद अंतर संभागीय वन डे क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच में नर्मदापुरम एवं जबलपुर के बीच खेले गए मैच में नर्मदापुरम संभाग गल्र्स टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर निर्धारित 50 ओवर में 222 रन बनाए जिसमें माही ठाकुर ने 65 और अनन्या दुबे 66 रनों का योगदान दिया।
जबलपुर संभाग की टीम 148 रनों पर ऑल आउट हो गई। नर्मदापुरम संभाग से गेंदबाजी करते हुए पल्लवी यादव 4 और माही ठाकुर ने 3 विकेट लिए। मैच में शानदार प्रदर्शन करने पर नर्मदापुरम संभाग की खिलाड़ी माही ठाकुर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। नर्मदापुरम की जीत पर नर्मदापुरम संभाग की कोच वर्षा पटेल एवम मैनेजर कृतिका चार्वे सहित एनडीसीए के पदाधिकारीयों एवं सदस्यों ने टीम को बधाई दी।