इंदौर। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर संभागीय अंडर-22 परमानंद भाई पटेल ट्रॉफी में नर्मदापुरम संभाग और शहडोल संभाग के मध्य अंतरराष्ट्रीय होलकर स्टेडियम इंदौर में खेला गया।
नर्मदापुरम डिवीजन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि ग्रुप ए का दूसरे मैच में शहडोल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। शहडोल ने पहली पारी में 412 रन बनाए। शहडोल की और से बल्लेबाजी करते हुए मासूम रजा 79, कार्तिक परिहार 72, सृजन दह्यात ने 59 रन बनाए। नर्मदापुरम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हर्षित परसाई 3, प्रशांत कसड़े ने 2, पुलकित गिरी ने 2, आर्यन और विधान ने 1-1 विकेट लिए।
नर्मदापुरम ने बल्लेबाजी करते हुए 380 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिस में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अखिल यादव ने 100 रनों की पारी खेली, साथ ही शाश्वत भदौरिया 99, अथर्व महाजन ने 40 रनों का योगदान दिया। पहली पारी में शहडोल संभाग ने 32 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। वहीं दूसरी पारी में शहडोल संभाग की टीम नर्मदापुरम संभाग की शानदार गेंदबाजी के सामने मात्र 70 रन पर आल आउट हो गई। हर्षित परसाई ने शानदार गेंदबाजी कर 5 विकेट, प्रशांत कासदे 3, विधान दुबे, आर्यन देशमुख ने 1-1 विकेट लिए।
नर्मदापुरम संभाग 103 रन का लक्ष्य मिला जिसको को बड़ी आसानी से साथ 3 विकेट खोकर बना लिया और हारी बाजी 7 विकेट से जीत ली। नर्मदापुरम के अखिल यादव ने 31 रन नाबाद, अथर्व महाजन 22 रन नाबाद बनाए और इसी जीत के साथ सेमी फाइनल में प्रवेश किया। मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हर्षित परसाई को मिला जिन्होंने मैच में कुल 8 विकेट अर्जित किए। इस जीत पर संभाग के सभी पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी हैं।