नर्मदापुरम। एमएम जगदाले ट्रॉफी अंडर-15 हेतु नर्मदापुरम संभाग की टीम घोषित नर्मदापुरम संभाग की टीम की घोषणा हो गयी है। नर्मदापुरम क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित की जा रही एमएम जगदाले ट्राफी ग्वालियर में खेलेगी जाएगी। नर्मदापुरम संभाग की टीम अंडर-15 टीम की घोषणा चयन समिति के चेयरमैन निर्वेश फौजदार सहित सदस्य संजीव कैथवास, सुमित परदेशी, विशाल शर्मा ने की है।
टीम इस प्रकार है
आरफ कुरैशी (कप्तान, विकेट कीपर) हिमांशु चंडोकर, (उपकप्तान) अथर्व पटेल, कार्तिक मुकाती,भव्य चौहान, जयंत रजक, हर्ष रघुवंशी, समर्थ चौहान, कृष्णा पटवा, विनय मेघवानी, हर्षित गौर, अनिरुद्ध राजपूत, नमन मीना, विधान काशिव, आर्यन चौरे, रुद्र शिवहरे, स्टैंड बॉय विराट राजपूत, सौम्य रघुवंशी, दक्ष चौरे, ऋषभ राठौर, कोच नीरज चौरे मैनेजर नीतेश राजपूत हैं। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने टीम को शुभकामनाएं दी।
अंडर-22 की चयन प्रक्रिया रविवार को
नर्मदापुरम जिला अंडर 22 क्रिकेट टीम की चयन प्रक्रिया 05 जनवरी 2025 को होगी। आगामी दो दिवसीय अंडर-22 वर्ष इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु नर्मदापुरम डिस्ट्रिक्ट टीम की ट्रायल दोपहर 12 बजे से एमपीसीए ग्राउंड पर रखी गई है। इस चयन प्रक्रिया में नर्मदापुरम जिले की सभी तहसील इटारसी, पिपरिया, सोहागपुर, माखन नगर, सिवनी मालवा, पचमढ़ी, शिवपुरी, सुखतवा के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। जिस किसी खिलाड़ी का जन्म 1 सितंबर 2002 को या उसके बाद हुआ हो वे खिलाड़ी अपने दस्तावेज (आधार कार्ड, समग्र आईडी, तीन मार्कशीट) अनिवार्य रूप से ले कर आयें।