एडब्ल्यू कनमणिकर ट्रॉफी अंतर संभागीय क्रिकेट हेतु नर्मदापुरम संभाग की टीम घोषित

एडब्ल्यू कनमणिकर ट्रॉफी अंतर संभागीय क्रिकेट हेतु नर्मदापुरम संभाग की टीम घोषित

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित बालक वर्ग अंडर-13 की टीम एडब्ल्यू कनमणिकर ट्रॉफी अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन नर्मदापुरम की टीम घोषित की गई है। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया की टीम भोपाल में अपने मैच खेलेगी।

टीम इस प्रकार है

आरिफ कुरैशी कप्तान, अथर्व पटेल उपकप्तान, हिमांशु चाडोकार, दक्ष चौरे, भव्य चौहान, धवल बेलसरे, अभिषेक यादव, रूद्र शिवहर, विनय मेघवानी, समर्थ चौहान, गौतम कौशल, नमन मीना, श्रेयांश शर्मा, पार्थिव पाल, राजशेखर सिंह चौहान, आर्यन चौरे कृष्णा पटवा।

अतिरिक्त खिलाडिय़ों में हर्ष रघुवंशी, जयंत रजक, अनंत पेशवानी, गौरव गौर, अनिरुद्ध राजपूत। कोच नंदकिशोर यादव, मैनेजर सुनील कलोसिया हैं। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ के सभी पदाधिकारियों ने एवं सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: