नर्मदापुरम संभाग के तेज गेंदबाज विधान दुबे का चयन मध्य प्रदेश अंडर-19 टीम में

Rohit Nage

Dr RB Agrawal

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division,) के तेज गेंदबाज विधान दुबे (Vidhan Dubey) का चयन मध्य प्रदेश अंडर-19 टीम (Madhya Pradesh Under-19 Team) में रिलायंस कप टूर्नामेंट अहमदाबाद (Reliance Cup Tournament Ahmedabad) के लिए हुआ है।

संभाग क्रिकेट एसोसिएशन (Division Cricket Association) के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा (Anurag Mishra) ने बताया कि नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन (Narmadapuram Division Cricket Association) के तेज गेंदबाज विधान दुबे का चयन मध्य प्रदेश टीम अंदर-19 के लिए हुआ है। मध्य प्रदेश की यह टीम रिलायंस कप ऑल इंडिया इन्विटेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने अहमदाबाद जायेगी।

विधान दुबे का चयन उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के आधार पर हुआ नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन की शानदार उपलब्धि पर संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया एवं अपनी शुभकामनाएं दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!