एथलेटिक्स के चार इवेंट में नर्मदापुरम को मैडल मिले

एथलेटिक्स के चार इवेंट में नर्मदापुरम को मैडल मिले

इटारसी। इंदौर (Indore) में आयोजित 57 वी जिला राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंम्पियनशिप (57th District State Level Athletics Championship) में नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले ने चार इवेंट (Event) में मैडल (Medal) प्राप्त किये हैं।
एसोसिएशन (Association) की सचिव सुमन सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता 8 मई को इंदौर में हुई थी जिसमें गोला फैंक में फरहद खान ने द्वितीय, कनक गौर ने 800 मीटर की दौड़ में द्वितीय, साक्षी यदुवंशी ने 1500 मीटर में द्वितीय और विधि मालवीय ने 800 मीटर में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

एसोशिएशन सचिव सुमन सिंह ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं देकर कहा कि एथलेटिक्स में खिलाडिय़ों के खेल स्तर मेे सुधार आ रहा है। सिवनी मालवा (Seoni Malwa), पिपरिया (Pipariya) और बनखेड़ी (Bankhedi) में ज्यादा प्रयास किया जा रहा है, क्योंकि वहां एसोशिएशन से संबद्ध होकर मैदान चलाये जा रहे हैं ताकि और बेहतर खिलाड़ी तैयार हो सकें। सिवनी मालवा के कोच ऋषि ने भी बच्चों को बधाई दी। टीम के साथ कोच के रूप में आकाश मेहरा गए थे।



CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: