---Advertisement---

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 वार्ड प्रतियोगिता में नर्मदापुरम को मिली छठवी रैंक

By
Last updated:
Follow Us

नर्मदापुरम। नगर पालिका नर्मदापुरम (Municipality Narmadapuram) को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 (Clean Survey 2023) की वार्ड प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में छटवी रैंक मिली है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महा अभियान 12 मई से 30 मई 2023 तक संपूर्ण मध्यप्रदेश में आयोजित किया था।

स्वच्छ वार्ड रैंकिंग प्रतियोगिता का मध्य प्रदेश की सभी नगरीय निकायों में किया। उक्त राज्य स्तरीय स्वच्छ वार्ड रैंकिंग प्रतियोगिता में निकायों द्वारा अपने शहर के सर्वश्रेष्ठ वार्ड की प्रविष्ठियां संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन को भेजी गई थी। राज्य स्तरीय से सभी निकाय द्वारा प्रेषित प्रविष्टियों का परीक्षण किए जाने के उपरांत वार्डों की रैंकिंग की गई जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर शहरी निकायों को पुरस्कृत किया गया नर्मदापुरम (Narmadapuram) शहर को स्वच्छ भारत रैंकिंग कि उक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश में नर्मदापुरम के वार्ड क्रमांक 6 को शामिल किया गया।

स्वच्छ भारत रैंकिंग प्रतियोगिता में नर्मदापुरम का छठवां स्थान प्राप्त होने पर मंत्रालय ने सेनेटरी इंस्पेक्टर कमलेश तिवारी (Kamlesh Tiwari), वार्ड सुपरवाइजर राजेश नरबारे (Rajesh Narbare) एवं आनंद केवट (Anand Kewat) स्वच्छता गतिविधि के लिए संदीप वर्मा को उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव (Neetu Mahendra Yadav), मुख्य नगरपालिका अधिकारी नवनीत पांडे ( Navneet Pandey), स्वच्छता सभापति रिचा जीतू तिवारी, वार्ड नंबर 6 के पार्षद राजेंद्र उपाध्याय, स्वच्छता नोडल दीक्षा तिवारी, सेनेटरी स्पेक्टर कमलेश तिवारी ने सभी सफाई मित्र एवं कर्मचारी अधिकारी को बधाई दी।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!