नर्मदापुरम के होमगार्ड सैनिक श्याम सिंह राजपूत को मिला राष्ट्रपति पदक

Rohit Nage

Dr RB Agrawal

नर्मदापुरम। गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) भारत सरकार (Government of India) नई दिल्ली (New Delhi) द्वारा 78 वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) 2024 की पूर्व संध्या पर मध्य प्रदेश के एक होमगार्ड (Home Guard) अधिकारी को राष्ट्रपति (President) गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विशिष्ट सेवा पदक व दो स्वयंसेवकों को गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा सराहनीय सेवा पदक की घोषणा की गई है।

यह पदक उन व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने राष्ट्र के लिए उत्कृष्ट और असाधारण सेवाएं प्रदान की हैं। पदक विजेताओं को यह पदक अगले वर्ष गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर भोपाल (Bhopal) में मुख्यमंत्री द्वारा राज्य स्तरीय समारोह में प्रदान किए जाएंगे। प्रदेश के दो स्वयंसेवी सैनिकों को राष्ट्रपति गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया गया है जिसमें से एक स्वयंसेवी सैनिक नर्मदापुरम जिले के श्याम सिंह राजपूत (Shyam Singh Rajput)हैं।

इस वर्ष, श्याम सिंह राजपूत को आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्यों में उनकी असाधारण सेवाओं के लिए इस प्रतिष्ठित पदक से सम्मानित किया। श्याम सिंह राजपूत ने नर्मदापुरम जिले में विगत 25 वर्षों में कई अवसरों जैसे बाढ़, जल भराव, मेला, पर्व, नर्मदा जयंती, अमावस्या, पूर्णिमा ड्यूटी के दौरान कई श्रद्धालुओं की जान बचाई है।

प्रबंधन के क्षेत्र में श्री राजपूत ने उत्कृष्ट सेवा की भावना और योगदान का प्रदर्शन किया है, जिससे राष्ट्र को अभूतपूर्व लाभ हुआ है। पूर्व में भी श्री राजपूत को होमगार्ड में सेवाएं करने के लिए विभिन्न प्रकार के अवॉर्डों से सम्मानित किया जा चुका है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!