नर्मदापुरम पत्रकार संघ एवं मानसरोवर साहित्य समिति आज देंगे डॉ. निगम को श्रद्धांजलि

नर्मदापुरम पत्रकार संघ एवं मानसरोवर साहित्य समिति आज देंगे डॉ. निगम को श्रद्धांजलि

इटारसी। नर्मदापुरम पत्रकार संघ (Narmadapuram Journalist Association) के तत्वावधान में मानसरोवर साहित्य समिति (Mansarovar Literature Committee) द्वारा नव गीतकार डॉ. विनोद निगम (Dr. Vinod Nigam) को श्रद्धांजलि दी जाएगी। नर्मदापुरम पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे (Pramod Pagare) ने बताया कि श्रद्धांजलि कार्यक्रम आज 22 जून, दिन गुरुवार को सायंकाल 5 बजे श्री प्रेम शंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन ( Shri Prem Shankar Dubey Smriti Patrakar Bhawan) में आयोजित किया गया है ।

डॉ विनोद निगम के व्यक्तित्व और कृतित्व पर मुख्य उद्बोधन नर्मदा पुरम के वरिष्ठ साहित्यकार अशोक जमनानी देंगे। मानसरोवर साहित्य समिति के संरक्षक विनोद कुशवाहा, अध्यक्ष राजेश दुबे एवं नर्मदापुरम् पत्रकार संघ के संरक्षक देवेंद्र सोनी, अध्यक्ष प्रमोद पगारे, सचिव शिव भारद्वाज, उपाध्यक्ष रोहित नागे, अनिल मिहानी आदि पत्रकारों ने समस्त साहित्यकारों, पत्रकारों, राजनेताओं, व्यापारी बंधुओं, समाज सेवियों एवं गणमान्य नागरिकों से आज 22 जून, दिन गुरुवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: