- प्रायवेट स्कूलों और कोचिंग के शिक्षक, संचालक होंगे सम्मानित
इटारसी। नर्मदापुरम पत्रकार संघ (Narmadapuram Journalist Association) कल 10 सितंबर, रविवार को नगर के 57 शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान करेगा। शनिवार को शिक्षकों की संख्या और बढ़ गयी है। नर्मदापुरम पत्रकार संघ प्रायवेट स्कूलों (Private Schools) के साथ ही कोचिंग संस्थान (Coaching Institute) के शिक्षक और संचालकों का सम्मान भी करेगा। यह कार्यक्रम सोनासांवरी बायपास (Sonasaanwari Bypass) पर स्थित साईंकृपा मैरिज गार्डन (Sainikrupa Marriage Garden) के सभागार में सुबह 11 बजे से होगा।
कार्यक्रम में मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) मुख्य अतिथि रहेंगे। अध्यक्षता नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) करेंगे। विशेष अतिथि नगर पालिका में विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय (Jagdish Malviya) रहेंगे। कार्यक्रम संयोजक जितेन्द्र ओझा, सहसंयोजक सुश्री मंजू ठाकुर और धर्मेन्द्र रणसूरमा ने बताया कि शिक्षक सम्मान समारोह में एक स्कूल से एक शिक्षक और एक संचालक तथा कोचिंग संस्थान के शिक्षक-संचालक को सम्मानित किया जाएगा।